Ranchi News: भूमि घोटाला मामले में फिर एक नेता को भेजा गया जेल ‘जाने कौन है वह नेता’
Ranchi: शनिवार को PMLA अदालत ने रांची भूमि घोटाला मामले में आरोपी पूर्व राजस्व उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को 22 फरवरी तक बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत दे दी। प्रसाद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अदालत में पेश किया। अदालत की पूर्व रिमांड की समाप्ति के बाद ED ने प्रसाद से 13 दिन की पूछताछ की है, जिसमें 4 दिन की 2 रिमांड और 5 दिन की एक रिमांड शामिल है।
22 फरवरी को दोनों सह-आरोपी पूर्व CM हेमंत सोरेन और प्रसाद को अदालत में पेश किया जाएगा। पूर्व CM हेमंत सोरेन को 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है। उन्हें अदालत से बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में भेजा गया है। उनके लिए महाधिवक्ता राजीव रंजन जमानत याचिका दाखिल करेंगे। हेमंत सोरेन को जमीन पर कथित अवैध कब्जे के मामले में विशेष PMLA अदालत ने रिमांड बढ़ा दी है। झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत की संशोधित याचिका को स्वीकार कर लिया और ED को जवाबी हलफनामा देने का आदेश दिया।
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची की PMLA अदालत ने रिमांड बढ़ा दी है। ED के खिलाफ सोरेन की याचिका पर सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट ने टाल दी। सोरेन के वकील ने ED पर अनियमित और दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया।
Also read:शादी से पहले युवक को साजिश कर आरोपियों ने किया मौत के हवाले ‘जाँच में जुटी पुलिस’