भारत में सभी गाड़ियों के तोते उड़ाने आ रही है Ambassador, जाने कब होगी लॉन्च
Ambassador: पुराने ज़माने के लोगो की मनपसंद कार भारत में फिर एक बार हिंदुस्तान कम्पनी की Ambassador भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ रही है, इसके कंटाप लुक को देख कर सभी दीवाने होने को मजबूर है।
Ambassador में क्या-क्या होंगे फीचर्स
भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली Ambassador में कई आधुनिक फीचर्स शामिल होंगे। आपको बताते चले की इस गाड़ी को फिर से भारतीय बाजार में नाम बनाने के लिए इसकी कई फीचर्स इसे शानदार बनाने में मदत करेंगे, जैसे की टच स्क्रीन डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के सभी फीचर्स, म्यूजिक सिस्टम, सॉफ्ट टच सीट, 6 एयरबेग, साइड प्रोफाइल में एलोइ व्हील, लाइटिंग में एलईडी लाइट, पावर देने के लिए एक धांसू इंजन, ऑटोमैटिक AC कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैग बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि जैसे कई बेजोड़ फीचर्स शामिल है।
बेजोड़ इंजन के साथ आने वाली है Ambassador
हिंदुस्तान कंपनी की Ambassador की इंजन की बात करे तो इसकी इंजन में पहले के मुकाबले अभी के इंजन में काफी बदलाव किये जाने की उम्मीद है। इसमें नई-नई सीरीज की इंजन इस्तेमाल किये जाने वाला है जो की ज सीरीज के साथ 84 Ps की पावर के साथ 115Nm की टॉक जनरेट करके देगा।वही इस गाड़ी में 3 सिलेंडर का इंजन का प्रयोग कंपनी द्वारा किया जाने वाला है। माइलेज की बात करे तो यह गाड़ी आपको लगभग 25 से 30 km का माइलेज देने की उम्मीद कंपनी द्वारा की जा रही है।
इस शानदार कार की कितनी होगी कीमत
इस Ambassador 2024 मॉडल को 4 वेरिएंट्स में और 6 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। साथ ही इसके कीमत की बात करे तो इसकी कीमत करीबन 8 लाख से 12 लाख तक की होने का अनुमान है।
Price | इस कार की कीमत 8 से 12 लाख तक की हो सकती है। |
Car color | कार में 6 कलर देखने को मिलेंगे। |
mileage | इस कार में 25 से 30 किलोमीटर का माइलेज होने का अनुमान है। |
Car power | यह कार 84 Ps की पावर के साथ 115Nm की टॉक जनरेट करके देगा। |