Creta जैसी लोकप्रिय कार के होश उड़ने भारत आ रही है 2nd-gen Geely Boyue, जाने डिटेल
2nd-gen Geely Boyue: विदेशी कार निर्माता कंपनी Geely के द्वारा अंतरास्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया है ,और बहुत जल्द Geely इस कार को भारत में भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है ,आपको बता दे की यह कार कुछ हद तक हुंडई की Creta की दिक्कतों को बढ़ा सकता है क्योंकि इस कार का लुक Creta से थोड़ा बहुत मेल खाता है ,तो आइये जानते है इस कार के सारे फीचर्स के बारे में।
2nd-gen Geely Boyue के फीचर्स
इस कार के फीचर्स की और नजर डाले तो आपको इस कार के आगे की ओर LED हेडलाइट्स और पीछे की ओर सीधी लाइन के जैसी टेललाइट्स दी गई है जो इस कार के लुक को और भी आकर्षित बनाती है।वही इस कार के इंटीरियर में कई आकर्षित रंगो का विकल्प दिया गया है।
जिसमे सबसे अधिक आकर्षित करने वाला रंग नया प्रोवेंस पर्पल रंग है। इन सब के अलावा कुछ वेरिएंट में बॉडी किट, स्पॉइलर, सनरूफ आकर्षित अलॉय व्हील लगाए गए है,और इस कार में स्पोर्टी दिखने वाले रेड ब्रेक कैलिपर्स और क्वाड टेलपाइप का विकल्प भी दिया गया है।
2nd-gen Geely Boyue Engine
2nd-gen Geely Boyue में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Geely ने इस कार .5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4-सिलिंडर इंजन को फीचर किया है इसके साथ इस कार के इंजन को 7-स्पीड DCT के साथ भी जोड़ा गया है। जिससे यह कार 182 का हॉर्स पावर के साथ 295 एनएम का टॉर्क उत्पन्न कर लेता है।
यह भी पढ़ें:-
Tata Sierra: इंडियन मार्केट में धूम मचाने आ रही है टाटा की ये धांसू कार
हाथी मेरे साथी जैसी Nissan ने लॉन्च की अपनी नई कार, Nissan X-Trail के साथ हर रास्ते के साथ
20 किलोमीटर की माइलेज 14 लाख की कीमत और तगड़े फीचर्स के साथ आ रही है Volkswagen की Taigun GT Line
XUV 700 और Safari जैसी गाड़ियों का गेम ओवर करने आ रही है Toyota Corolla Cross