Hazaribagh News: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर स्कूल और कॉलेजों में जागरुकता अभियान चलाया गया
Hazaribagh:- स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हजारीबाग और देव कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान ।
स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हजारीबाग और देव कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हजारीबाग ने मिलकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया। जिसमें दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक शामिल थे। स्वामी धर्मबंधु कॉलेज के निदेशक डॉ. मोहम्मद नजीर अंसारी ने कहा कि बेटियां शिक्षित होंगी तभी हमारे देश का विकास होगा।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सारिका कुमारी ने कहा कि बेटियों को पढ़ाना और उनकी सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि हमें समाज को बचाना है। देव कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रितु कुमारी ने कहा कि रुढ़िवादी विचारों को छोड़कर बेटियों को अपनाने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।
दोनों महाविद्यालयों के सभी सहायक शिक्षक और प्रशिक्षुओं ने इस जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट स्लोगन लगाए, जो लोगों को जागरूक किया कि हमारे समाज में बेटियों को समान अधिकार मिलने चाहिए। हमारे देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए।
Also Read: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को लेकर बच्चों ने अपनी कला को किया पर्दर्सन