Bokaro

Election Campaign: के.बी कॉलेज बेरमो में चलाया गया मतदान जागरूकता अभियान

Election Campaign: इकाई एवम अंचलाधिकारी कार्यालय बेरमो द्वारा संयुक्त रूप से प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने मेरा वोट मेरी पहचान, सारे काम छोर दो सबसे पहले वोट दो, मतदान मेरा अधिकार, पहले मतदान फिर जलपान, भारत देश महान है करना सबको मतदान है, वोट देना कर्तव्य भी अधिकार भी, लोकतंत्र मजबूत बनाकर भारत का करें उत्थान, डालें वोट बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं, आओ लोकतंत्र का पर्व मनाएं वोट देकर अपना फर्ज निभाएं आदि के संदेश पोस्टर एवम स्लोगन के माध्यम से दिए।

मतदाता जागरूकता रैली
मतदाता जागरूकता रैली

प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन में न आकर अपनी सूझ बूझ से योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें।अंचलाधिकारी कार्यालय ने छात्र छात्राओं मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के अधिकार का समुचित उपयोग करने का संदेश दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव का पर्व के संदेश की बात रखी।

कार्यक्रम पदाधिकारी एन एस एस डा प्रभाकर कुमार ने कहा स्वस्थ एवम विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करनी चाहिए। सरकार निर्माण, स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है।

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024

Also read: बास्केटबॉल टीम का हुआ चयन एम.जी.एम में प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी कहा कि स्वयं सेवक मतदाता जागरूकता मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। लोगों से मिलकर निसपक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की बात रख रहे हैं। एन एस एस के स्वयसेवकों ने मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन और पोस्टर बनाया और युवाओं को उनके मतदान अधिकारों के प्रयोग के महत्व के बारे में जागरूक किया। पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से संदेश देने वाले मे ईशा कुमारी, कोमल कुमारी, तस्लीम अख्तर, प्रथम कुमार, मो दिलबर, सुमीत कुमार सिंह, कुमकुम कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता आदि रहे। छात्र छात्राओं को शपथ भी दिलवाया गया

Also read: महामारी का रूप लेते जा रही शुगर और उच्च रक्तचाप-डॉ श्रवण

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा आर पी पी सिंह, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा प्रभाकर कुमार, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, अंचालाधिकारी कार्यालय से बिमल कुमार रजक औ अमर कुमार, बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास, बालेश्वर यादव, राजेश्वर सिंह, आदि कॉलेज परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Also read: आलमगीर के OSD संजीव लाल पर ED की छापेमारी: करोड़ों का कैश बरामद

Also read: परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया


Basant Yadav

हेलो मेरा नाम बसंत है और मैं एक फुल टाइम ब्लोगर हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का 5 सालो का अनुभव है और मैं इस साइट पर ऑटो से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ लिखता हूँ, आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है मेरे पर्सनल लाइफ को देखने के लिए लिंक निचे मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button