Jamshedpur News: नाबालिग का अपहरण कर ट्रेन से ले जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा, जाने पूरी खबर ?
Jamshedpur: टाटानगर आरपीएफ की एक महिला सिपाही ने जगदलपुर-हावड़ा कोरापुट एक्सप्रेस पर एक प्रेमी युगल को जनरल बोगी से गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी युगल का कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलने से महिला सिपाही को शक हुआ कि दोनों घर से भाग गए हैं। दोनों ने ट्रेन से उतरकर पोस्ट में पूछताछ करने पर ओडिशा के संबलपुर के धानुपली थाना क्षेत्र से भागने की पुष्टि की।
इधर अपने आप को फंसते देख प्रेमी युगल छोड़ने लगे। RPF ने धानपुली पुलिस को बताया कि 19 वर्षीय मो. साहिल के खिलाफ एक नाबालिग के अपहरण का मामला थाने में दर्ज था।
थाने में मामला दर्ज
धानपुली थाना के दारोगा धर्मेन्द्र भोई ने आरपीएफ से प्रेमी युगल के गिरफ्तार होने की सूचना पर टाटानगर पहुंचा। दस्तावेजों के बाद वे दोनों को ओडिशा ले गए और आरपीएफ का आभार जताया। शनिवार को नाबालिग के परिजनों ने केस दर्ज कराया, उन्होंने बताया मो. साहिल को कोर्ट में बयान दर्ज कराने और मेडिकल जांच के बाद नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Also Read: PM वाले LED वाहन पर हुआ हमला, बीजेपी द्वारा दर्ज कराया गया मामला