Sahibganj News: एडमिट कार्ड देने के बदले मांगे जा रहे थे पैसे, तो विद्यार्थियों ने किया सड़क जाम
Sahibganj: अरूपे हाई स्कूल मिशन स्कूल भतभंगा के कक्षा नौ के विद्यार्थियों ने गुरूवार को बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के मंझौना पुल के पास सड़क के बीचों-बीच धरना में बैठकर स्कूल के फादर के खिलाफ नवम बोर्ड की परीक्षा का एडमिट कार्ड में पैसे लेने की मांग की जा रही थी ।
नौवीं कक्षा के विद्यार्थी विश्वकर्मा सिंह ने कहा कि शुक्रवार को नवम बोर्ड की परीक्षा होगी, लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं। विद्यालय प्रशासन से एडमिट कार्ड देने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। मांझी मुर्मू ने फादर को स्थानांतरित करने की मांग की।
Also read : तेज गति से आ रही एक बाइक चालक सड़क दुर्घटना का हुआ शिकार, 1 की मौत दूसरा घायल
फादर की ऐसे लक्षण से हम विद्यार्थी परेशान हैं। 7 बजे से 9 बजे तक चलने वाली चक्का जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। स्थानीय पुलिस और स्कूल के शिक्षक ने जाम में बैठे विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड देने और उनके फादर से बातचीत करने का वादा किया, जिसके बाद जाम समाप्त हो गया।
स्कुल पहुंचने पर पुलिस अधिकारी ने फादर ब्रिटो से छात्रों की समस्याओं को बताया। फादर ब्रिटो ने बताया कि विद्यार्थियों से स्कूल के खर्चों का भुगतान मांगा जा रहा था। इसलिए विद्यार्थी जाम कर रहे थे। फादर ने कहा कि स्कूल में अनुशासन और पढ़ाई में सख्ती बढ़ी है, जिससे बहुत से विद्यार्थी नाराज हैं। बोरियो पुलिस अधिकारी ने नवम कक्षा के विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड दिए।
Also read : 2 महीने से राशन नहीं मिलने पर भड़की जनता गुस्से में प्रखंड कार्यालय को ही घेरा