Ranchi News: पुलिस ने विभिन्न अपराध में शामिल आधा दर्जन युवकों को भेजा जेल
Ranchi: राँची पुलिस ने एक ही दिन में आधा दर्जन चोरों को भेजा जेल। रेलवे कॉलोनी में फ्लाईओवर बनाने वाली एक कंपनी से लोहा चुराने के आरोप में तीन आरोपियों, दो बकरी चुराने के मामले में आरोपियों और एक मोबाइल चोरी कर के भागने में आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल में डाल दिया है। शनिवार को थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर ने तीनों घटना की रिपोर्ट दी।
अपराधी कंस्ट्रक्शन साइट का लोहा चोरी कर बाजार में रहे थे बेच
दक्षिण रेलवे कॉलोनी कंस्ट्रक्शन का फ्लाइ ओवर निर्माण कार्य जारी है। मजदूरों ने शोर मचाया तो 3 चोर जो कंपनी का लोहा चुराकर बेचने जा रहे थे। तभी राउंड लगा कर वह से पास हो रही थी पुलिस ने करण नायक, हर्ष गुप्ता और भोला नायक को चोरी के आरोप में जेल में डाल दिया तीनों अमरावती कॉलोनी में रहते हैं। इनके पास से पुलिस अधिकारी को काफी अधिक मात्रा में लोहा बरामद हुआ |
दो पहिया वाहन से आये थे 2 युवक ग्रामीणों की बकरी को चुराने
2 युवक बकरी चोरी करने के इरादे से आये थे पक्का कुआ के पास रहने वाली सरोद देवी के घर वह पर घर के बाहर बंधी बकरी को उठा के भाग गए | थाना प्रभारी को इसकी घटना जानकारी दी गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और CCTV के मदद से बकरी चोर सकल को देखा | यह संख्या खोजने पर पुलिस ने बकरी के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया |
फोन चोरी करने वाले आरोपी को PCR ने पकड़ा
थाना क्षेत्र के पटेल चौक में चोरी किया गया मोबाइल फोन एक व्यक्ति के पास खड़ा था। पुलिस की गश्ती देखते ही वह भागने लगा। पुलिस को शक हुआ, इसलिए उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसे चोरी किया गया मोबाइल मिला। उसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ से है और अपना नाम भारत राम है।
Also read: JSSC के बाद अब BPSC का भी पेपर हुआ लीक ‘छात्र भड़के’