Adani Group’s ने तोडा अपना ही रिकॉर्ड, Adani Group’s का कुल पूंजीकरण पहुंचा 200 अरब डॉलर के स्तर पर
Adani Group: कल जब स्टॉक मार्किट बंद हो को ही था तब Adani Group के शेयरों के भाव में अचानक बढ़ोतरी हुई। इसी दौरान एक समाचार पत्र का रेपोटर ने Adani Group पर पर आरोप लगते हुई कहां की आज से लगभग एक दशक पहले राज्य सरकार ने अंदर रहने वाले बिजली विभग में बिजली बनाने के लिए Adani Group ने अच्छे कोयला के जगह घटिया किसम के कोयला को वहां पर बिजली बनाने के लिए भेजा जा रहा था। Adani Group Enterprises कल तक 3070 रूपए से निचे चल रहा था वो कल अचानक से बढ़ कर 3135 रूपए पर बंद हुई आकांशा जताई जा रही है की यह अभी और बढ़ेगा।
अगर हम FT की रिपोर्ट्स के अनुसार देखें तो हमें मालूम पड़ता है की 2014 में Adani Group ने उस समय के सरकार से एक इंडोनेशियाई खेप खरीदी था। जिसमे हर एक किलो ग्राम कोयला में 3500 कैलोरी होने की बात राखी गई थी। उसी दौरान खेप से तमिलनाडु जेक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जिसका नाम टैंगेडको है उसे 6000 कैलोरी वाले कोयले के रूप में बेचा गया था। जो आज तक का सबसे मूलयवान ग्रेड बताया जाता है।
Also read: अवैध शराब के अड्डों पर पुलिस की छापेमारी, शराब के आकलन जान हो जायेंगे हैरान
Also read: पहले की तरह ही गूगल डूडल ने मनाया एक और नया वर्षगांठ मनाई : संगीत वाद्ययंत्र अकॉर्डियन