Kawasaki Ninja 500 को कंपनी इस महीने कर सकती है लॉन्च
Kawasaki Ninja 500:- Kawaski कंपनी की बाइक्स को तो आप सब कोई बहुत अच्छे से जानते होंगे क्योकि ये कंपनी की बाइक्स को पुरे दुनियाँ में हर जगह पसंद किया जाता है और इसको देखते हुए कंपनी ने इंडिया में अपनी बाइक Kawaski Ninja 500 को पेश करने वाली है। तो चलिए देखे इस बाइक के धांसू फीचर्स को।
Kawasaki Ninja 500 की कीमत
Kawaski Ninja 500 की कीमत कंपनी ने मात्र 5.4 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इस शानदार बाइक के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन के सामने कुछ भी नहीं है।
Kawasaki Ninja 500 की धांसू फीचर्स
Kawaski Ninja 500 की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, टाइप सी चार्जर का प्लान, एलईडी हेडलाइट और एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कैरेक्टर जैसे शानदार फीचर्स के साथ इसमें सुरक्षा फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है।
Kawasaki Ninja 500 की दमदार इंजन
Kawaski Ninja 500 की अधिक पावर के लिए कंपनी ने इसमें 451 सीसी के पैरलल bs6 2.00 इंजन का उपयोग किया है। जो की 45.41 की पावर और 42.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आपको 30 kmpl का दमदार माइलेज भी देता है।
Kawasaki Ninja 500 की आकर्षक डिजाइन
Kawaski Ninja 500 की आकर्षक लुक को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कॉम्पैक्ट हेडलाइट्स और स्पॉइलर, स्प्लिट हेडलैंप, छोटी विंडस्क्रीन, और शार्प स्टाइल, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Kawasaki Ninja 500 का कलर ऑप्शन
Kawaski Ninja 500 में आप सभी को मात्र 1 कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। जिसका नाम मेटालिक स्पार्क ब्लैक है।
यह भी पढ़ें:-