Auto

नई लुक वाली MG Astor Blackstorm edition को कंपनी ने किया लॉन्च

MG Astor Blackstorm edition:- MG Astor Blackstorm edition में आप सभी कोई के लिए कंपनी ने बहुत से धांसू और दमदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसको देख सब कोई इस कार के दीवाने हो रहे है। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये कार के शानदार फीचर्स, कीमत और धांसू इंजन के बारे में बताने वाला हूँ।

MG Astor Blackstorm edition की कीमत

कंपनी ने MG Astor Blackstorm edition की कीमत मात्र ₹15 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की ये कार के शानदार फीचर्स के सामने कुछ भी नहीं है और इसके साथ ही यह कार इंडियन मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Mahindra XUV 3XO जैसी और बहुत सी तगड़ी कार को कड़ी टक्कर देने वाली है।

MG Astor Blackstorm edition की धांसू फीचर्स

MG Astor Blackstorm edition की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें 10.01 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम लेदर सीटें, कई जगहों पर सॉफ्ट टच और बेहतरीन साउंड सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

MG Astor BlackStorm edition
MG Astor BlackStorm edition

MG Astor Blackstorm edition की इंजन प्रदर्शन

MG Astor Blackstorm edition में आपके अच्छे सफर के लिए कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। जो की इस कार को 110bhp की पावर और 144Nm का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 23 kmpl का धांसू माइलेज भी दे देता है।

MG Astor Blackstorm edition की शानदार इंटीरियर

कंपनी ने MG Astor Blackstorm edition के आकर्षक इंटीरियर के लिए कंपनी ने इस कार में 10.01 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे और बहुत से शानदार और आकर्षक फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

MG Astor Blackstorm edition का कलर ऑप्शन

MG Astor Blackstorm edition ये कार अभी सिर्फ ब्लैक कलर में उपस्थित है और अगर आपको ये कार कोई अलग कलर में चाहिए तो इस कार पर ब्लैक कलर के अलावा हवाना ग्रे, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड, कैंडी व्हाइट, कैंडी व्हाइट विद ब्लैक रूफ़ जैसे कलर अच्छे लगेंगे।

यह भी पढ़ें:-

Ravi Rawani

मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button