कम कीमत में TVS Apache RTR 310 जैसी धांसू बाइक को बनाए अपना
TVS Apache RTR 310:- आज में सभी कोई को इस रिपोर्ट में TVS कंपनी के TVS Apache RTR 310 के बारे में बताने वाला हूँ। ये बाइक अपने धांसू और दमदार फीचर्स और लॉन्ग राइड परफॉमेंस के लिए पुरे दुनियाँ भर में फेमस है। तो चलिए देखें इसमें इस्तेमाल किये गए फीचर्स को।
TVS Apache RTR 310 की कीमत
कंपनी ने TVS Apache RTR 310 की कीमत लगभग 2.3 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। TVS Apache RTR 310 इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद अपने मुकाबले की बहुत सी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।
TVS Apache RTR 310 की प्रीमियम फीचर्स
TVS Apache RTR 310 में आपके लिए कंपनी ने एंट्री-लेवल ट्रिम, नेविगेशन ट्रिपर पॉड, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ 4 इंच का गोल TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल फोन को कंसोल LED प्रोजेक्टर लाइट, LED लाइट, फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑप्शनल क्विकशिफ्ट सिस्टम जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
TVS Apache RTR 310 की धमाकेदार इंजन
TVS Apache RTR 310 में 312.2 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। जो की 20.4 बीएचपी की पावर और 26.8 एनएम का पिक टॉक जनरेट करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 46 kmpl का शानदार माइलेज भी दे देता है। ये इंजन 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ मार्केट में आता है।
TVS Apache RTR 310 की डिजाइन
कंपनी ने TVS Apache RTR 310 को स्टीयलिस और खतरनाक लुक देने के लिए इस बाइक में सुपरस्पोर्ट स्टाइल सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन, इंजन रिवर्स इनक्लाइन्ड कॉन्फ़िगरेशन और डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया
है और इसके साथ ही ये बाइक मार्केट में 2 कलर ऑप्सन के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-
KTM की हवा निकालने लॉन्च हुई धांसू फीचर्स वाली Benelli TNT 300
धांसू लुक और तबाही फीचर्स के साथ मार्केट में आई BMW R1250 GS
Yamaha R15 की किलर लुक को देख होने वाले है सब इसके दीवाने
KTM की लंका लगाने मार्केट में लॉन्च हुई धांसू फीचर्स वाली Yamaha MT 15