धांसू लुक और तबाही फीचर्स के साथ मार्केट में आई BMW R1250 GS
BMW R1250 GS:- आज कल BMW की बाइक BMW R 1250 GS को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है। क्योकि इस बाइक में आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाला है। में आप सभी कोई को आज इस रिपोर्ट में ये बाइक के बारे में बताने वाला हूँ।
BMW R1250 GS की कीमत
कंपनी ने BMW R1250 GS की कीमत लगभग Rs 20 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गयी है। जो की ये बाइक के दमदार इंजन प्रदर्शन और शानदार फीचर्स के समाने कुछ भी नहीं है। लेकिन ये बाइक बहुत से लोगों का ड्रीम बाइक भी होने वाला है।
BMW R1250 GS की धांसू फीचर्स
BMW R1250 GS की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें हीटेड ग्रिप्स, एक ब्लूटूथ-सक्षम TFT कलर डिस्प्ले, एक 12-वोल्ट सॉकेट और एक USB चार्जिंग इंटरफ़ेस, फ़ुल-LED लाइटिंग, तीन राइड मोड (इको, रोड और रेन), एक अडैप्टिव हेडलाइट, कीलेस राइड, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल-स्टार्ट कंट्रोल और साइड स्टैंड इंजन कट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
BMW R1250 GS की इंजन प्रदर्शन
BMW R1250 GS में आपके के लिए कंपनी ने इसमें 1254cc सीसी वाला फोर सिलेंडर लिक्विड कूल्ड bs6 इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की ये बाइक को 134.1 बीएचपी की पावर और 143 एनएम का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 11 kmpl का शानदार माइलेज भी दे देता है। इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:-
KTM की लंका लगाने मार्केट में लॉन्च हुई धांसू फीचर्स वाली Yamaha MT 15
मार्केट में बजाज का आतंक रोकने आई Royal Enfield Hunter 350
हवा से बात करने वाली Bajaj Pulsar 400 को देख आप भूल जाओगे यामाहा को
बहुत जल्द मार्केट में तहलका मचाने आने वाली है Benelli TRK 800