KTM की हवा निकालने लॉन्च हुई धांसू फीचर्स वाली Benelli TNT 300
Benelli TNT 300:- Benelli TNT 300 ये बाइक इंडिया में लॉन्च होने से पहले ही मचा रही है धमाल। इस बाइक के फीचर्स के बारे में जान सब कोई हो गए है इस बाइक के दीवाने। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये बाइक के सारे फीचर्स के साथ-साथ इस बाइक के लॉन्च डेट के बारे में भी बताने वाला हूँ।
Benelli TNT 300 की कीमत
कंपनी ने Benelli TNT 300 की कीमत लगभग Rs 3.50 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गयी है। जो की ये बाइक के दमदार इंजन प्रदर्शन और शानदार फीचर्स के समाने कुछ भी नहीं है।
Benelli TNT 300 की धांसू फीचर्स
Benelli TNT 300 की अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें डिजिटल टैकोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, पास स्विच, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, डबल चैनल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल क्लॉक और फ्यूल इंजेक्शन, स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और गोल्डन फिनिश, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Benelli TNT 300 की दमदार इंजन प्रदर्शन
Benelli TNT 300 में आपके अच्छे सफर के लिए कंपनी ने इसमें 754 cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC आठ-वाल्व पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है जो की 76 bhp की पावर और 67 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 16 kmpl का धांसू माइलेज भी देती है। ये बाइक का इंजन 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढ़ें:-
बहुत जल्द मार्केट में तहलका मचाने आने वाली है Benelli TRK 800
हवा से बात करने वाली Bajaj Pulsar 400 को देख आप भूल जाओगे यामाहा को