Duke 390 को उसकी औकात दिखाने वाली है Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400:- आज में सभी कोई को इस रिपोर्ट में Bajaj Dominar 400 के बारे में बताने वाला हूँ। ये बाइक अपने धांसू और दमदार फीचर्स और लॉन्ग राइड परफॉमेंस के लिए पुरे दुनियाँ भर में फेमस है। तो चलिए देखें इसमें इस्तेमाल किये गए फीचर्स को।
Bajaj Dominar 400 की कीमत
कंपनी ने Bajaj Dominar 400 की कीमत लगभग 2.30 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। Bajaj Dominar 400 इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के बाद duke 390, GT 650 और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है।
Bajaj Dominar 400 की प्रीमियम फीचर्स
Bajaj Dominar 400 में आपके लिए कंपनी ने एक प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, और एक स्प्लिट टेल सेक्शन, एलईडी हेडलैंप और टेललाइट, असिस्टेंट और स्लिपर क्लच, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, डुअल-चैनल ABS, स्लिपर क्लच, एलईडी हेडलाइट तथा फ्रंट और रिटायरमेंट डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ऑडोमीटर तथा ट्रिप मीटर जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Bajaj Dominar 400 की धमाकेदार माइलेज
Bajaj Dominar 400 में आपको 373.3 सीसी के सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। जो की 30 बीएचपी की पावर और 36 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गेयर के साथ आता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 36 kmpl का माइलेज भी देती है।
यह भी पढ़ें:-
गजब की इंजन पावर और फीचर्स के साथ आई Jawa 42
Bajaj की लंका जलाने मार्केट में लॉन्च हुई Yamaha XSR 155