Auto

कम कीमत में उठाये Renault Triber जैसे 7 सीटर कार के मजे, जाने कीमत

Renault Triber:- Renault Triber कई सालों से इडियन मार्केट में अपना नाम बनाये हुए है क्योकि सभी लोग इस कार में इस्तेमाल किये गए धांसू फीचर्स और इंजन की वजह से ये कार को बहुत पसंद करते है। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये कार के सारे शानदार फीचर्स के बारे में बताने वाला हूँ।

Renault Triber Price

Renault Triber कंपनी ने इस कार की कीमत मात्र Rs 7 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। कीमत कम होने की वजह से ये कार को सब कोई बहुत आराम से खरदीने वाले है और साथ ही इस कार के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन को देख सब कोई इसका दीवाने होने वाला है।

Renault Triber
Renault Triber

Renault Triber Features

Renault Triber में आपको रियर-व्यू कैमरा, चार एयरबैग, फोन कंट्रोल, हाइट एडजस्टमेंट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड स्टोरेज, स्टीयरिंग-माउंटेड म्यूजिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग पावर विंडो, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, डुअल एयरबैग और 20.32 सेमी स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।

Renault Triber Engine

Renault कंपनी ने इस कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल एनर्जी इंजन देखने को मिलने वाला है। जो की इस कार को 96 bhp बीएचपी की पावर और 83 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये कार हमे 24kmpl का शानदार माइलेज भी देता है। इस कार की इंजन 5 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।

यह भी पढ़ें:-

दमदार इंजन और फीचर्स वाली Mahindra XUV 3XO ने मार्केट में मचाया तहलका

प्रीमियम डिज़ाइन वाली Kia Carnival ने मचा रखा है पुरे मार्केट में तहलका

Brezza की हवा टाइट करने आयी Hyundai Exter, जाने कीमत और खासियत

सभी इलेक्ट्रिक कारों के बीच अपना दबदबा कायम करेगी मॉर्डन लुक वाली Mahindra BE 05


Aabhash Chandra

मेरा नाम आभाष चंद्रा है और मैं फिलहाल अपना एक बिज़नेस कर रहा हूँ, और मैं पार्ट टाइम में Joharupdates के लिए न्यूज़ लिखता और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल- aabhashchandra07@gmail.com पर समपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button