125 cc सेगमेंट की बाइक्स की किंग बनने मार्केट में आई Keeway SR 125
Keeway SR 125:- अगर आपको भी लेनी है एक धांसू बाइक तो आज में आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Keeway SR125 बाइक के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी On-Road कीमत Rs.1,15,000 लाख है। तो चलिए देखें इस बाइक में कंपनी ने कैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Keeway SR 125 Price
Keeway SR 125 की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र Rs 1,15,000 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। ये बाइक को आराम से खरीद पाए इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत बहुत कम रखी है और इसके साथ ही कंपनी ने ये बाइक में बहुत से फीचर्स दिए है।
Keeway SR 125 Features
Keeway SR 125 में आपको LED हैडलेम्प और टेललैंप, 17 इंच के एल्लो व्हील, 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, असिस्ट और स्लिपर क्लच, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइटिंग, सिंगल पीस सीट, राउंड शेप हेड लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ट्यूबलेस टायर, कांबी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गेज और स्पोक व्हील्स जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Keeway SR 125 Engine
Keeway SR 125 में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये बाइक 9.83 Bhp की पावर के साथ 8.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये बाइक में हमे 65 kmpl का शानदार माइलेज देता है। इस बाइक की इंजन 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमीटर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें:-
Kawasaki की Kawasaki Eliminator होने वाली है आपके बजट में, जाने कैसे
Maruti Suzuki Fronx के धांसू फीचर्स और लुक को देख सब इसके दीवाने हो जायेंगे
कम कीमत में उठाये KTM Duke 200 जैसे शानदार बाइक के मजे
65 kmpl के धांसू माइलेज के Hero Xtreme 125 R देने वाली सभी बाइक्स को कड़ी टक्कर