Auto

दमदार फीचर्स और फीचर्स के साथ मार्केट में आई BYD Seal Car

BYD Seal Car:- इलेक्ट्रिक कार मार्केट में BYD की कार को लोग बहुत पसंद करते है क्योकि कंपनी अपने सभी कारों को बहुत धियान में रखते हुए बनती है और इसके साथ ही हाल ही में कंपनी भारत में अपनी कार BYD Seal को लॉन्च किया है। जिसके बारे में में आपको बताने वाला हूँ।

BYD Seal Car Price

BYD Seal Car की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र Rs.41.00 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो इसके धांसू फीचर्स और रेंज के सामने कुछ भी नहीं है और इसके साथ ही यह फीचर्स को देख लोग इसके दीवाने भी हो गए है।

BYD Seal Car
BYD Seal Car

BYD Seal Car Features

BYD Seal Car में आप सभी कोई को रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ब्लूटूथ की, 6 एयरबैग्स, हिल डीसेंट कंट्रोल, TPMS, ESC, पैनोरामिक सनरूफ, अपडेटेड i-Smart कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलईडी हेडलाइट टच स्क्रीन एंड एनफोर्समेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।

BYD Seal Car Engine

कंपनी ने BYD Seal Car में 61.44kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया हैं। जिसकी वजह से ये कार बहुत शानदार प्रदर्शन करता है और इसके साथ इसमें इस्तेमाल किये गए बैटरी की वजह से ये कार हमे 650 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज आराम से दे देता है।

Also Read:- कम कीमत में आपको Nissan Magnite देगी एक प्रीमियम कार वाली फीलिंग

Also Read:- 7 सीटर कारों की दुनियाँ में राज करने आयी Maruti XL7, जाने कीमत

Basant Yadav

हेलो मेरा नाम बसंत है और मैं एक फुल टाइम ब्लोगर हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का 5 सालो का अनुभव है और मैं इस साइट पर ऑटो से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ लिखता हूँ, आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है मेरे पर्सनल लाइफ को देखने के लिए लिंक निचे मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button