Auto

खतरनाक लुक के साथ मार्केट में धूम मचाने आई Hero Hunk, जाने फीचर्स

Hero Hunk:- Hero Hunk दूसरी बार इंडियन मार्केट में कदम रखने वाली है। इससे पहले वह जब मार्केट में था तो किसी कारण से कंपनी को उसे बंद करना पड़ा और कंपनी उसे एक बार फिर मार्केट में पेश क्र रही है। तो चलिए जाने है की इस बाइक में कंपनी ने कैसे कैसे नए बदलाव किये है।

Hero Hunk Price

अगर हम इस शानदार बाइक के कीमत की बात करे तो Hero कंपनी ने इस Hero Hunk की कीमत मात्र 1.5 लाख रूपये एक्स शोरूम रखने वाली है।

Hero Hunk
Hero Hunk

Hero Hunk Features

Hero Hunk की अगर फीचर्स की बात की जाये तो कंपनी ने इस बाइक में बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे आप सभी को एलइडी लाइट, डिजिटल मीटर, स्पीड मीटर, ऑटोमेटिक मीटर और फील्ड इंडिकेटर जैसे और बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है और इसके साथ ही इस बाइक में सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें सिंगल चैनल एब्स और बेहतरीन ब्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

Hero Hunk Engine

Hero Hunk में कंपनी ने 160cc का पावरफुल बेमिसाल इंजन का इस्तमाल किया है। जो की ये बाइक को 14.4 Ps की धांसू पावर और 12.8 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करके देता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 65 kmpl का शानदार माइलेज भी देता है।

Also Read:- Hero Xtreme 160R 4V दमदार इंजन के साथ N160 को चटाएगी धूल, जाने फीचर्स

Also Read:- Bajaj की Pulsar NS125 को उसकी औकात दिखा देगी TVS Apache 125

Basant Yadav

हेलो मेरा नाम बसंत है और मैं एक फुल टाइम ब्लोगर हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का 5 सालो का अनुभव है और मैं इस साइट पर ऑटो से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ लिखता हूँ, आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है मेरे पर्सनल लाइफ को देखने के लिए लिंक निचे मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button