Land Rover Defender OCTA कार सामने सभी कार लगती है भीगी बिल्ली
Land Rover Defender OCTA:- Land Rover Defender OCTA Land Rover द्वारा बनाई गयी एक बहुत शानदार कार है। जो की केवल 4 सकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है इस ही तरह इस कार में और बहुत सारे फीचर्स भी है जिसके बारे में आपको बताने वाला हूँ।
Land Rover Defender OCTA Price
Land Rover Defender OCTA की अगर कीमत की बात करे तो ये कार भारत में लॉन्च होते ही इसकी कीमत 2.65 करोड़ रुपये होने वाली है और इसके साथ ही ये कार की बुकिंग 31 जुलाई से स्टार्ट हो जयेगी।
Land Rover Defender OCTA Features
Land Rover Defender OCTA में आपको कंपनी के द्वारा डॉयमंड ऑक्टा का बैज, 3D निट, बेहतरीन हैडरेस्ट, 11.4 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेंटर कंसोल, पेट्रा कॉपर और फारो ग्रीन पेंट जैसे और बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Land Rover Defender OCTA Engine
Land Rover Defender OCTA में कंपनी ने 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन और हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया है। जो की ये कार को 630bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बनाता है।
Also Read: TVS Apache RTR 160 में कंपनी ने किया बहुत से बदलाव, देखे क्या है खास
Also Read:- भारतीय बाजार में MG ZS EV ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल