TVS Apache RTR 160 में कंपनी ने किया बहुत से बदलाव, देखे क्या है खास
TVS Apache RTR 160:- TVS ने TVS Apache RTR 160 में बहुत से बदलाव किये है जिसकी वजह से ये बाइक N160 जैसी बाइक को भी धूल चटा देगा। आज में आपको इस रिपोर्ट में बाइक में किये गए बदलाव के बारे में बताने वाला हूँ।
TVS Apache RTR 160 Price
TVS Apache RTR 160 की कंपनी ने एक्स शोरूम कीमत मात्र 1.20 लाख रूपये रखने वाला है और इसके साथ ही कंपनी इस बाइक की सबसे टॉप वेरिएंट की कीमत मात्र 1.70 लाख रूपये रखेगा।
TVS Apache RTR 160 Features
TVS Apache RTR 160 में कंपनी ने ड्यूल राइडिंग मोड, असिस्ट और स्लिप क्लच, ऑल-LED हेडलैंप, हेडलाइट और टेल लाइट, रेसिंग ग्राफिक्स सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
TVS Apache RTR 160 Engine
कंपनी ने TVS Apache RTR 160 में 159.7CC का पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस बाइक को 15.31 PS का पावर 13.9 Nm टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही इस बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
Also Read: YAMAHA YZF-R2 बहुत जल्द इंडिया में होने वाली है लॉन्च, मिलेगी दमदार माइलेज और किफायती दाम
Also Read: Xiaomi SU7 EV अपने 700…+ की रेंज के साथ करने वाली है EV मार्केट पे राज