Kia की ये दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार इंजन और लाजवाब रेंज
Kia: Kia कंपनी की गाड़ियों को पुरे देश भर में बहुत पसंद किया जाता है। इनकी कार के शानदार फीचर्स और दमदार प्रदर्शन की वजह से इनकी कार बहुत ज्यादा बिकती है और इसी को देखते हुए कंपनी भारत में अपनी KIA EV9 को लॉन्च करने वाली है। आज हम इस रिपोर्ट आपको ये कार के बारे में बताने वाले है।
KIA EV9 Price
KIA EV9 की अगर हम कीमत की बात करे तो कंपनी KIA EV9 की कीमत मात्र 50 लाख रखने वाली है। जो की इस कार के शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के सामने कुछ भी नहीं है।
KIA EV9 Features
KIA EV9 में कंपनी ने बहुत से शानदार फीचर्स का उपयोग किया है। जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है।
कार का नाम | KIA EV9 |
KIA EV9 Price | कीमत मात्र 50 लाख |
KIA EV9 Features | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें |
KIA EV9 Design | बड़ा ग्रिल, LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स |
KIA EV9 Battery | 99.9kWh बैटरी पैक |
KIA EV9 Design
KIA EV9 को बेहतर और शानदार लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें काफी बड़ा ग्रिल, LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स जैसे और बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।
KIA EV9 Battery
KIA EV9 में कंपनी ने ड्यूल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव (RWD) एंट्री-लेवल वेरिएंट जिसमें आपको 99.9kWh बैटरी पैक मिल जाता है। जो की इस कार को शानदार प्रदर्शन करने में मदद करता है।
Also Read: Mahindra ने अपनी एसयूवी Scorpio N के फीचर्स किया बड़ा बदलाव, कीमत भी हुई कम जाने सारे फीचर्स
Also Read: Hero Splendor ने बनाया एक नया रिकॉर्ड ये बाइक में अब मिलेगा 100 + की माइलेज