440 की स्पीड से दौड़ेगी आपकी धड़कन, क्योकि भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है ये बाइक ‘Kawasaki Z400’
Kawasaki Z400 दोस्तों आपलोग जानते ही होंगे की Kawasaki की कोई भी बाइक लोगो को एक झटके में पसंद आ जाती है, लेकिन कुछ लोगो के लिए ये बाइक बोहत महंगी पड़ जाती है, इस महंगाई को देखते हुए Kawasaki की कंपनी लॉन्च करने जा रही है अपनी नई बाइक Kawasaki Z400 जो यह बाइक को एक मिडिल क्लास वाले भी खरीद सकते है।
Kawasaki Z400 की डिजाइन
दोस्तों यह Kawasaki Z400 की डिजाइन थोड़ी मोड़ी Kawasaki Z900 की जैसी देखने को मिलने वाली है। इस बाइक में आपको बोहत ही स्टाइलिश लुक और मस्कुलर फ्यूल टेंक देखने को मिलने वाली है। इसकी ऐसी डिजाइन है जो भारतीय बाज़ारो पर तहलका मचा देगी। यह बाइक में 17-इंच के एलॉय व्हील दिए गए है।
Kawasaki Z400 की फीचर्स और सुरक्षा
इस बाइक की फीचर्स के बारे में बात करे तो यह बाइक में बिकुल Z900 की जैसी देखने को मिलने वाली है, यानि आपको यह कम कीमत में Z900 मिलने वाली है। इसकी फीचर्स की बात की जाये तो स्पीड मोड़, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेल्फ-स्टार्ट सिस्टम जैसी कई फीचर्स देखने को मिलने वाली है।
सुरक्षा:
इस बाइक की सुरक्षा की बात करे तो यह बाइक में आपको डुअल-चैनल ABS, TCS, क्रूज कंट्रोल जैसी कई सुरक्षये देखने को मिलने वाली है।
Kawasaki Z400 की इंजन
इस बाइक में काफी दमदार इंजन दिया गया है। जो सारी 400cc बाइक के सिग्मेंट में यह बाइक कड़ी टक्कर देने वाली है। इस बाइक में 400cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह बाइक 48 bhp की पावर और 40 nm का टॉर्क पैदा करती है। यह बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
Kawasaki Z400 की कीमत
यह बाइक की कीमत की बात करे तो यह बाइक स्पोर्ट बाइक के सेगमेंट में काफी कम कीमत देखने को मिलने वाली है। यह बाइक मात्र 4 लाख रुपये में आप इसे अपना बना सकते है। यह बाइक उनलोगो के लिए है जो कम दाम में स्पोर्ट और स्टाइलिश बाइक कहते है।
इंजन | 400cc लिक्विड-कूल्ड इंजन, 48 bhp की पावर और 40 nm का टॉर्क |
कीमत | मात्र 4 लाख रुपये |
फीचर्स | स्पीड मोड़, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेल्फ-स्टार्ट सिस्टम |
सुरक्षा | डुअल-चैनल ABS, TCS, क्रूज कंट्रोल |
Also Read: भारत के Tata Nano के इलेक्ट्रिक अवतार ने मार्केट में मचाया भारी हड़कंप
Also Read: 50 की माइलेज 1.10 लाख की कीमत और खतरनाक लुक के साथ आती है हौंडा की HONDA CB 125R, जाने डिटेल