इन पांच आगामी डीजल कारों के फीचर्स और कीमत जान हो जायेंगे दांग, जाने डिटेल
Upcoming Five Diesel Cars: भारत में ऐसे तो कई डीजल इंजन वाली कार चलती है लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे डीज़ल इंजन कारों को लेकर आये है जिसको अभी लॉन्च होने में थोड़ा समय बाकि है और इन कारों के कीमत भी आपकी रेंज की ही है ,जिसे आप 10 से 20 लाख की कीमत पर अपने घर लेकर आ सकते है।
Tata Curvv ICE
इस डीजल कार की लिस्ट में आपका पहला नाम भारत मेंसबसे बड़े कार निर्माता कंपनी में से एक टाटा का टाटा की डीजल कार का नाम Tata Curvv ICE जिसको टाटा 2024 के अंतिम महीने में लॉन्च करने जा रही है। इस कार की कीमत की बात करें तो जानकारी के अनुसार इस कार की कीमत टाटा 13 से 14 लाख रुपये निर्धारित कर सकता है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का रेवोटॉर्क डीजल इंजन मिलता है।
Mahindra Thar 5-Door
इस डीजल कार के लिस्ट में दूसरी कार का नाम भारत के कार निर्माता कंपनी महिंद्रा के नई आगमी एसयूवी महिंद्रा थार 5-डोर का नाम आता है, जो महिंद्रा की एक ड्रीम एसयूवी भी है जिसको महिंद्रा भारत में अगस्त महीने में लॉन्च करने के प्रयाश में जुटी हुई है। इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 14 से 16 लाख रुपये हो सकती है। इस कार में महिंद्रा ने 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया है जिससे यह कार आराम से ऑफ-रोअडिंग भी कर सकती है।
Hyundai Alcazar
इस डीजल कार के लिस्ट में तीसरा कार का नाम हुंडई के आगामी एसयूवी हुंडई अल्काजार का आता है जिसको हुंडई क्रेटा के अगले जनेरेशन के रुप में लॉन्च करने वाला है ,इस कार को हुंडई 2024 के सितम्बर या अक्टूबर के महीने में लॉन्च करेगा। इस कार की कीमत 15 से 17 लाख रुपये हो सकती है। इस कार में आपको कई फ्यूचरिस्टिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इस कार में आपको 1.5 लीटर का CRDe डीजल इंजन मिलता है जो इस कार को बेहतरीन पावर देता है।
Also read: MS Dhoni के सबसे पसंदलीदा बाइक Confederate Hellcat X132 के फीचर्स जान ये आपकी भी हो जायेगी पहली पसंद
New-Gen Kia Carnival
इस डीजल कार के लिस्ट में चौथे कार का नाम किआ की 2024 में आगामी एसयूवी न्यू-जेन किआ कार्निवाल का है जिसे किआ 2024 के अंतिम महीने में लॉन्च करने की खबर दे चूका है। इस कार को किआ अपनी पुराणी एसयूवी किआ कार्निवाल के अगले जेनेरशन के रुप में लॉन्च करने वाली है। इस कार की कीमत की बात करें तो न्यू-जेन किआ कार्निवाल की कीमत आपके बजट से थोड़ा ऊपर 25 से 28 लाख रुपये तक जा सकती है। न्यू-जेन किआ कार्निवाल में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है।
Also read: चाचा भतीजा का दिल जितने आ गई शानदार फीचर्स वाली Renault Kardian
MG Gloster Facelift
इस डीजल कार के लिस्ट में पांचवें कार का नाम MG के आगामी लक्ज़री एसयूवी MG Gloster facelift का आता है। MG Gloster facelift एक लक्ज़री कार होने वाली है जिसे MG 2024 के अंतिम महीने में लॉन्च करेगा। इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो यह कार भी आपके बजट से थोड़ा ऊपर की है ,MG Gloster facelift की कीमत 40 लाख रुपये अनुमानित की जा रही है। इस कार से आप एक बेहतरीन ऑफ-रोडिंग का भी आनंद ले सकते है। ऑफ-रोडिंग के लिए आपको इस कार में 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीज़ल इंजन मिलता है।
Also read: Maruti Suzuki SWIFT EV छोटी और कम कीमत के होने के बाद भी देगी 355 Km से भी ज्यादा की रेंज
Also read: Nissan X-TRAIL की कीमत और फीचर्स को देख सबके उड़ जायेंगे होश
Also read: अगर आप लेना चाहते हैं कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कार,तो यह इलेक्ट्रिक कार आपका सपना कर सकती है पूरा