20-इंच के काले अलॉय व्हील और 21 किलोमीटर की माइलेज के साथ आ रही है ISUZU MU-X, जाने फीचर्स
ISUZU MU-X: ISUZU पूरी दुनिया में अपनी नई कार ISUZU MU-X को अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिये धीरे-धीरे पुरे विश्व में लॉन्च करने की प्रयास में जुट चूका है। इसी एसयूवी को लेकर भारत में हलचल तेज है ,इस हलचल का कारण इस कार है जो तक भारत में आगमी एसयूवी फोर्ड की एंडेवर से मिलती जुलती है। मिली जानकारी के अनुसार यह कहां कहा जा रहा है की यह कार भारत में आगमी एसयूवी एंडेवर के बाजार को काफी हद तक प्रभावित करेगी।
ISUZU MU-X Alloy Wheels
ISUZU ने अपनी भारत में आगामी एसयूवी ISUZU MU-X में 20 इंच के Alloy Wheels को फीचर्स किया है ,जिससे इस कार के लुक और डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिला है। ISUZU MU-X में बड़े अलॉय व्हील्स को इस कारण फीचर किया गया है क्योंकि यह कार एक एसयूवी है अगर इस में बड़े अलॉय व्हील्स नहीं दिए गए होते तो इस कार माइलेज और स्पीड पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता था।
21 किलोमीटर की माइलेज
ISUZU ने अपनी आने वाली एसयूवी को सबसे अलग बनाने के लिए इस कार के माइलेज को निशाने पर लिया ISUZU ने अपनी कार ISUZU MU-X में काफी मेहनत कर इस कार में एक लीटर डिज़ल पर 21 किलो मीटर प्रति घंटा का माइलेज को फीचर किया है।
ISUZU MU-X | Features |
ISUZU MU-X Price In India | आगामी एसयूवी ISUZU MU-X की कीमत भारत में 30 से 33 लाख रुपए है। |
ISUZU MU-X Top Speed | एसयूवी ISUZU MU-X की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। |
ISUZU MU-X Horse Power | ISUZU MU-X अपने दिए गए इंजन की मदद से 161 का bhp एव 3600 rpm का Horsepower पैदा कर लेता है। |
ISUZU MU-X Torque | ISUZU MU-X अपने दिए गए इंजन की मदद से 320 Nm का टॉर्क पैदा कर लेती है। |
ISUZU MU-X Engine | ISUZU MU-X में आपको 3.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है। |
ISUZU MU-X की कीमत
ISUZU अपनी आगामी को भारत में बहुत लॉन्च करने जा रही है ,इसी पर इस एसयूवी के प्रेमी इसकी कीमत को लेकर भी बहुत परेशान है तो आपको बता दे की इस ISUZU MU-X की कीमत ISUZU ने 30 से 33 लाख रुपए होने की संभावना जताई है।
ISUZU MU-X के फीचर्स
भारत की आगामी एसयूवी ISUZU MU-X के फीचर्स की बात करें तो आपको इस एसयूवी के आगे की नये स्लीकर हेडलैम्प्स, काली रंग की फ्रंट ग्रिल, डैशबोर्ड पर बड़ी 9-इंच की टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते है, वही इस कार के दूसरी ओर आपको 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा फीचर्स देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें:- भारतीय बाजार में इस दिन Premium फीचर्स के साथ Tata curvv होगी लॉन्च, जाने कितनी होगी कीमत
यह भी पढ़ें:- Off Roading करने वालों के लिए खुशखबरी जल्द लॉन्च होगी Mahindra Five-door Thar, कई नए फीचर्स हुए शामिल
यह भी पढ़ें:- चलिए जानते है 20 लाख की कीमत में आने वाली JEEP Compass के कुछ अनदेखे फीचर्स के बारे में
यह भी पढ़ें:- आइये जानते है टाटा की TATA Altroz Racer और Hyundai की Hyundai i20 N Line में कौन है बेहतर