चलिए जानते है 20 लाख की कीमत में आने वाली JEEP Compass के कुछ अनदेखे फीचर्स के बारे में
JEEP Compass: जीप कंपास एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली एसयूवी मानी जाती है। इस एसयूवी को पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था। इस कार के भारत में लॉन्च होते ही महिंद्रा की गाड़ियों को जोरदार टक्कर दे रही थी। जीप भारत ने जीप कंपास को एक फीचर्स से पूरी तरह से सम्पूर्ण कार के रूप में लॉन्च किया था। इन सब के अलावा आपको इस कार में कई प्रकार के फ्यूचरिस्टिक फीचर्स देखने को मिलता है। फीचर्स को जानने के लिए आगे पढ़े।
JEEP Compass Features
JEEP Compass | Features |
JEEP Compass Price | जीप कम्पास की एक्स-शोरूम की कीमत 20 लाख 69 हजार रुपय तक जाती गई। |
JEEP Compass Engine | जीप कम्पास में आपको 2.0-लीटर का MultiJet Diesel इंजन मिलता है, और इसका डिस्प्लेस्मेंट 1960 cc का है। |
JEEP Compass Horse Power | जीप कम्पास की इंजन के बदौलत यह कार 170 हॉर्स पावर उत्पन्न कर लेता है। |
JEEP Compass Torque | जीप कम्पास के इंजन के बदौलत यह कार 350 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर लेता है |
JEEP Compass Color Option | जीप कम्पास को जीप ने अभी तक सात रंगो में लॉन्च किया है। |
JEEP Compass Top Speed | जीप कम्पास को आप 210 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से भगा सकते है। |
JEEP Compass Mileage | जीप कम्पास एक लीटर डीजल में 15 से 19 किलो मीटर की माइलेज प्रदान करती है। |
जीप कंपास फीचर्स की बात करें तो आपको इसके आगे की ओर दो बड़े-बड़े हेड लाइट देखने को मिलता है ,इस कार के इंजन की बात करें तो आपको इस कार में 2.0-लीटर का MultiJet Diesel इंजन मिलता है। इस इंजन के बदौलत यह कार 170 हॉर्स पावर और 350Nm का टॉर्क उत्पन्न कर लेता है ,इस कार ऑफ-रोडिंग का भी आनंद ले सकते है।
Also read: आइये जानते है टाटा की TATA Altroz Racer और Hyundai की Hyundai i20 N Line में कौन है बेहतर
Also read: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के Waiting Period को दिया गया है बढ़ा, जाने सारी जानकारी