आइये जानते है टाटा की TATA Altroz Racer और Hyundai की Hyundai i20 N Line में कौन है बेहतर
TATA Altroz Racer vs Hyundai i20 N Line: टाटा अल्ट्रोज़ रेसर और हुंडई i20 N लाइन अभी के समय की सबसे पसंद करे जाने वाले कारों में से एक है। इन दोनों कारें अपनी-अपनी जगहों पर फीचर्स के मामले में एक दूसरे को जोरदार टक्कर देने की क्षमता रखते है।
हुंडई i20 N लाइन भारत में हुंडई कारण से लॉन्च किया था ताकि काफी कीमत पर भी लोग फीचर्स से भरपूर कार का आनंद ले सके। वही दूसरी ओर टाटा ने अपनी टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया है। टाटा की कार के लॉन्च होते ही कार प्रेमी को इस कार में काम कीमत आकर्षित और दमदार कार को प्राप्त करने का मौका मिला।
TATA Altroz Racer
टाटा की टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को टाटा ने 7 जून 2024 को लोगों के खरीदने के लिए बुकिंग को चालू कर दिया था। जिसके बाद ही टाटा ने इस केपुरे फीचर्स को लोगों के साथ सांझा किया था। टाटा की टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में आपको एक अधिक पावर वाली 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर भी मिलता है,
TATA Altroz Racer | Features |
TATA Altroz Racer Price | TATA Altroz Racer अभी के समय 9 .49 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत है। |
TATA Altroz Racer Horse Power | टाटा अल्ट्रोज़ रेसर के इंजन के अनुसार यह कार 120 का हॉर्स पावर उत्पन्न कर लेती है। |
TATA Altroz Racer Torque | टाटा अल्ट्रोज़ रेसर के इंजन के अनुसार यह कार 170 Nm टॉर्क पैदा कर लेता है। |
TATA Altroz Racer Top Spped | टाटा अल्ट्रोज़ रेसर 170 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकती है। |
TATA Altroz Racer Engine | टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में आपको 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर इंजन मिलता है। |
TATA Altroz Racer Variant Name | टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में आपको तीन वैरिएंट मिलता है अल्ट्रोज़ रेसर R1 दूसरा टाटा अल्ट्रोज़ रेसर R2 और आखिरी वैरिएंट आपको टाटा अल्ट्रोज़ रेसर R3 देखना को मिल जाता है। |
जो इस कार 120 का हॉर्स पावर उत्पन्न करने में मदद करता है इसके अलावा आपको इस कार में छ: स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस कार की कीमत की बात करें तो टाटा ने अभी इसके शुरुआती कीमत 9 लाख 49 हजार रुपय रखा है। इस कार के आपको बाजार में तीन अलग अलग वैरिएंट भी देखने को मिल जाते है ,जिसमे पहला टाटा अल्ट्रोज़ रेसर R1 दूसरा टाटा अल्ट्रोज़ रेसर R2 और आखिरी वैरिएंट आपको टाटा अल्ट्रोज़ रेसर R3 देखना को मिल जाता है।
Also read: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के Waiting Period को दिया गया है बढ़ा, जाने सारी जानकारी
Hyundai i20 N Line
Hyundai i20 N Line भारत में 2023 के सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। इस कार के लॉन्च होते ही भारत के नौजवानों ने इस को बहुत अधिक प्यार दिया जिस कारण से Hyundai i20 N Line 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक बन गई।
Also read: नई Passion Pro लगवा सकती है Raider के शोरूम पर ताला, डिलीवरी शुरू होते ही खुस दिखे ग्राहकों के चेहरे
Hyundai i20 N Line | Features |
Hyundai i20 N Line Price | हुंडई i20 एन लाइन की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल की कीमत 12.49 लाख रुपये है। |
Hyundai i20 N Line Horse Power | इस कार के इंजन के अनुसार यह कार 118 bhp का हॉर्स पावर उत्पन्न कर लेती है। |
Hyundai i20 N Line Torque | इस कार के इंजन के अनुसार यह कार 117 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर लेती है। |
Hyundai i20 N Line Top Speed | इस कार को आप 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर भगा सकते है। |
Hyundai i20 N Line Engine | हुंडई i20 एन लाइन में आपको 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। |
Hyundai i20 N Line Fuel Type | हुंडई i20 एन लाइन पेट्रोल से चलती है। |
हुंडई ने इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 3 सिलेंडर भी दिया है जिससे यह कार 119 का हॉर्स पावर उत्पन्न करती है ,इस के टॉर्क की बात करे तो इस कार के इंजन के कार 172 Nm का टॉर्क भी उत्पन्न कर लेती है। की डिजाइन की बात करे तो आपको आगे की ओर एक बड़ा सा और आकर्षित दोनों ओर हेड लाइट मिल जाते है।
Also read: Renault Kardian स्टाइलिश और दमदार कॉम्पैक्ट SUV – भारत में जल्द ही आ रही है अपने नए अवतार में…
Also read: आइये जानते है किस कारण से राजनेताओं की पहली पसंद होती है टोयोटा की कारें