जाने क्या-क्या फीचर्स होती है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की Mercedes Maybach S 600 Guard Pullman में
Mercedes Maybach S 600 Guard Pullman: अभी कुछ समय पहले ही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की कार मर्सिडीज मेबैक एस 600 गार्ड पुलमैन की तस्वीरें ऑनलाइन भारत की जनता के साथ साँझा की गई है। मर्सिडीज मेबैक एस 600 गार्ड पुलमैन एक सुरक्षित और अधिक महंगी कार है। जिसे मर्सिडीज के द्वारा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए स्पेशल बनवाया गया है।
Mercedes Maybach S 600 Guard Pullman Features
Mercedes Maybach S 600 Guard Pullman | अगर आप Mercedes Maybach S 600 Guard Pullman को खरीदना चाहते है तो आपको अपने जेभ से 11 करोड़ रुपय ढीले करने पड़ेंगे। |
मर्सिडीज मेबैक एस 600 गार्ड पुलमैन मात्र 2 मिटेर की दुरी पर से भी 15 से 20 किलो टीएनटी के ब्लास्ट को आराम से झेल सकता है। इसके अलावा आपको इस कार में कई आधुनिक हथियार जैसे की AK-47, AMW जैसे हथियार के अँधा धुन गोलियों को भी झेल सकता है। मर्सिडीज मेबैक एस 600 गार्ड पुलमैन के सभी हिस्सों को बुलेट प्रूफ समीकरणों से तैयार किया गया है। जिसके कारण इसका वजह आम कारों 5 से 6 गुना तक अधिक हो जाता है।
Mercedes Maybach S 600 Guard Pullman Engine
मर्सिडीज मेबैक एस 600 गार्ड पुलमैन में जमीन में गड़े गए बम से बचने के लिए इस कार के निचे भी बुलेट प्रूफ की मजबूत कवर चढ़ाया गया है। भारत राष्ट्रपति के लिए बनाई गई कार मर्सिडीज मेबैक एस 600 गार्ड पुलमैन में आपको 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो इस कार को 540 का हॉर्स पॉवर तथा 840 का एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में मदद करता है।
Mercedes Maybach S 600 Guard Pullman Top Speed
मर्सिडीज मेबैक एस 600 गार्ड पुलमैन को किसी मुसीबत में अधिक रफ्तार से भागने की लिए इस कार में मर्सिडीज ने 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है ,इन सब के अलावा नॉर्मल कार के वजन से 6 गुना अधिक होने क्ले बाद भी यह कार 160 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकती है।
Also read: आइये जानते हैं भारत की सबसे दमदार पेट्रोल SUVs Mahindra की Scorpio N और XUV700 के बारे में
Also read: आइये जानते ऐसे तीन कारणे जिनकी वजह से हमें अपने घर में एक कार की होती है जरुरत