आइये जानते है क्या सच में pi Coin से हम बन सकते है अमीर
pi Coin: pi Coin अभी के समय में दुनिया का एक सबसे तेजी से अपना नेटवर्क बनाने वला या हम कह सकते है वायरल cryptocurrency है, जो बिट कॉइन के बाद दूसरा सइस बसे अधिक प्रशिद्ध होने वाला cryptocurrency बन चूका है। इस cryptocurrency की एप्प पर रोजाना लगभग 5 करोड़ लोग ऑनलाइन आते है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बनाता है।
इस cryptocurrency की लॉन्च की बात करे तो अभी तक इस कंपनी ने खुद से कभी नहीं कहां है की हम इस cryptocurrency को लॉन्च करेंगे या नहीं। इससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो रहा है cryptocurrency को माइन कर रहे है वह असल में कोई धोखा तो नहीं है।आइये जानते है इस pi cryptocurrency बारीकी से
pi Coin price
लॉकडाउन 2019 के समय आई Pi cryptocurrency की कीमत cryptocurrency की कीमत बताने वाली कंपनी के तरफ से काफी महंगा बताय जा रहा है। इस cryptocurrency की कीमत 40 से 60 डॉलर दिखाया जा रहा है यानि हम (Pi Coin Price In India)भारतीय रुपय में इसको देंखे तो pi cryptocurrency की कीमत लगभग-लगभग 4 से 4.5 हजार रुपय हो जाते है जो एक cryptocurrency की कीमत के रुप में काफी ज्यादा पैसे हो जाते है।
अभी के कीमत के बारे में बात करे तो अभी के समय पर इस cryptocurrency की कीमत 42 डॉलर चल रही है। पर इस cryptocurrency की खराबी यह है की इस cryptocurrency को आये हुए लगभग-लगभग पांच वर्ष हो चुके है पर अभी तक इस Pi cryptocurrency को किसी भी ट्रेडिंग साइट पर लिस्ट नहीं किया गया है।
pi Coin price Launching Date
पांच वर्ष पहले आई Pi cryptocurrency की लॉन्चिंग डेट को कंपनी द्वारा अभी तक पुनः रुप से पुख्ता तारीख नहीं बताया गया है। लेकिन गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस pi cryptocurrency को 20 से 30 जून 2024 में दुनिया भर में लॉन्च कर दिया जायेगा।
Also read: टाटा की अब तक की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार Tata Harrier EV की लॉन्च की तारिक हुई कन्फर्म