Auto

इतनी कम कीमत पर मिल रहीं है यह तीन लग्जरी एसयूवी, फिचर्स कमाल के और कीमत मात्र?

भारत देश में कई तरह के लग्जरी और दमदार एसयूवी चलते आप लोगों ने देखा ही होगा लेकीन यह तीन एसयूवी ऐसी कार हैं जो आज तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है और भारत के बाहर बहुत अधिक पसंद की जाती हैं। इन कारों में आपको कई लग्जरी फिचर्स देखने को मिलते हैं।

जैसे की आज तक आप लोगों ने 30 लाख की कीमत वाली एसयूवी में प्रसनल फ्रीज नहीं देखा होगा पर ह्युंडई की एक ऐसी एसयूवी है जिसमें आपको खुदा का एक छोटा सा फ्रीज मिलता है पर ह्युंडई ने अभी तक इस एसयूवी को भारत में लॉन्च नहीं किया है। आइए जानते हैं कौन कौन सी हैं वह तीन एसयूवी जो भारत में लॉन्च नहीं हुई हैं।

1. MITSUBISHI PAJERO

MITSUBISHI PAJERO
MITSUBISHI PAJERO

एसयूवी की सूची में आपकों सबसे पहला नाम पजेरो का आता है जो 2010 के समय भारत में काफी प्रसिद्ध थी। जिसके बाद कम्पनी ने अचानक से इस एसयूवी को बनाना बंद कर दिया और यह एसयूवी भारत में Discontinue हो गई। अब 2024 में MITSUBISHI PAJERO के नाम से लॉन्च करने जा रही हैं।

इस कार के लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई निश्चित तारिक नहीं बताया गाया हैं पर फिर भी मिली जानकारी के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा हैं की यह एसयूवी भारत में नवंबर के महीने में लॉन्च होगी। वही इस की फिचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में आपकों सात सीट मिलती हैं। इस कार को पहले के ही डिजाइन से मिलता जुलता लुक के साथ बनाया गया हैं।

Also read: Fortuner का बाप बनकर आएगी Kia EV9, जाने कीमत और शानदार फीचर्स

MITSUBISHI PAJERO के फीचर्स और कीमत

MITSUBISHI PAJERO भारत में स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर जैसी गाडियां का पत्ता साफ करने के लिए लॉन्च करना चाहती हैं। इसी करण से कम्पनी ने लॉन्च से पहले ही कीमत को थोड़ा घाटा कर लॉन्च करने का फैसला किया है। इस एसयूवी की कीमत 30 से 34 लाख रूपए होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। इस एसयूवी की इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में आपकों 2.4लीटर के साथ 4 सिलेंडर डीजल इंजन देखने को मिलता है। इस एसयूवी को आप 210 किलो मीटर प्रति घंटा के रफ्तार से भागा सकते हैं।

Also read: भारत में नहीं हुई है लॉन्च पर फिर भी चाहने वाले है करोड़ो में, आइये जानते है उन दो दमदार SUV के बारे में

2. HUYUNDAI PALISADE

_HUYUNDAI PALISADE
_HUYUNDAI PALISADE

एसयूवी की सूची में दूसरी स्थान में आपकों ह्युंडई की लग्जरी एसयूवी HUYUNDAI PALISADE का आपकों देखने को मिलता है इस की खासियत यह है की इस कार को लग्जरी फील और कंफर्ट को देखते हुए बनाया गया हैं इस एसयूवी से आप ऑफ रोडिंग तो नही कर सकते लेकीन इस कार से आप लग्जरी पाना और कंफर्ट का भर पूर मजा ले सकते हैं।

एसयूवी ह्युंडई पालीसाडे में आपकों 3.6 लीटर V-6 इंजन देखने को मिलता है। इसके अलावा आपकों इस एसयूवी में 150 से 180 किलो मीटर प्रति घंटा के रफ्तार से आप इस एसयूवी में भागा सकते हैं। वही इस एसयूवी के डैशबोर्ड में आपकों 150 पीएस 400 एनएम और 190 पीएस , इसके अतिरिक्त 400 एनएम की पावर देखने को मिलती हैं। इसके अलावा इसके डैशबोर्ड में आपकों 10.30 इंच टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम देखने को मिलता है।

Also read: OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, रेंज और फीचर्स जान हो जायेंगे फिदा

3. HONDA CRV

HONDA CRV
HONDA CRV

इन सब के अलावा इन एसयूवी के सूची में तीसरा स्थान होंडा की नई कार HONDA CRV का आता है जिसको HONDA ने अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया है। इसका कारण होंडा एसयूवी की कीमत हैं इस कार की कीमत सभी एसयूवी से थोड़ी सी अधिक हैं। वही इस एसयूवी की फिचर्स को बात करे तो आपकों इसमें 2.4 लीटर सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। इसी एसयूवी की स्पीड की बात करे तो आप इस एसयूवी को 180 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भागा सकते हैं। इस कार को आप 28 से 33 लाख की कीमत में आप अपने घर ला सकते हैं।

Also read: Skoda Kodiaq के फीचर्स और कीमत जान लोग होने वाले है इस कार के दीवाने

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button