Ranchi News: अवैध होमियोपैथिक दवाइयों का हुआ बड़ा भंडाफोड़, 41 कार्टन दवा जब्त
Ranchi: हजारीबाग से सूचना मिलने पर रांची के ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने शनिवार को रातू थाना क्षेत्र के तिलटांड़ गोविंद नगर में बिना लाइसेंस की होम्योपैथी दवा कंपनी पकड़ी. टीम ने मौके से काफी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की हैं. मौके पर औषधि निरीक्षक प्रतिभा झा, मो. छापेमारी टीम में नसीम, पुतली बिलोंग, आलोक कुमार व अमित कुमार शामिल थे।
झारखंड में औषधि नियंत्रण विभाग के संयुक्त औषधि नियंत्रक सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक दवा कंपनी बिना लाइसेंस के दवा बना रही है और बेच रही है. शनिवार को पहले रेकी की गई, फिर कई ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान करीब 41 कार्टन निर्मित दवाएं, खाली बोतलें, लेवल, ढक्कन और दवा सील करने वाली मशीनें जब्त की गईं।
दवा निर्माता कंपनी का लाइसेंस 2021 में ही हुआ था रद्द
छापेमारी टीम में शामिल एक ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जितेंद्र कुमार यादव नाम का व्यक्ति शैल्सन फार्मास्युटिकल नाम से होम्योपैथी दवा बनाता था, लेकिन उसकी दवा निर्माता कंपनी का लाइसेंस 2021 में रद्द कर दिया गया था. इसके बाद भी वह दवा बनाने में लगा हुआ था. औषधि निरीक्षक ने बताया कि उसी व्यक्ति की स्टेशन रोड में वैष्णवी होमियो के नाम से दवा की दुकान भी है. एक दुकान भी है. वहां भी जांच चल रही है।
छापेमारी टीम के एक अन्य औषधि निरीक्षक ने बताया कि पहले प्रोपराइटर जीतेंद्र कुमार यादव कह रहे थे कि वह पश्चिम बंगाल से दवा बनवाकर झारखंड भेजते हैं, लेकिन औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि दवा बिना लाइसेंस केवल रांची में. और फिर इसे बाज़ार में बेच दिया जाता था. अब दवाओं की गुणवत्ता की भी जांच की जाती है।
Also read : आज की 05 मई 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : जानें जनसभा में कांग्रेस और JMM पर क्या बयान दिया बाबू लाल मारंडी ने