Palamu News: इंडिया गठबंधन पर प्रधानमंत्री ने लगाया आपात धन संपत्ति लूटने का आरोप
Palamu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। इसी दौरान आज झारखंड के पलामू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लिया है। प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहां है की ये झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्टचार से अपार धन संपत्ति को खड़ी की है। मेरे पास अपनी एक साइकिल ताक नहीं है, ना मेरा कोई अपना घर हैं साथियों संपति हो, राजनीती हो सब कुछ ये अपने अपने बाल बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं।
की ए विरासत में ढेर सारी काली कमाई अपने बच्चों के लिए छोड़ कर जायेंगे। लेकिन मोदी को किसके लिए छोड़ना हैं भाई आगे कुछ रखा ही नहीं है और पीछे भी कुछ रखा नहीं है। मेरे विरासत तो इस देश की जानता है आपके बच्चे आपके नाती पोते यही सब मेरे वारिश है। मेरी इच्छा है मैं अपनी विरासत में आपको आपके बच्चो को विक्षित भारत देकर के ही जाऊं।
Also Read: टाइगर माने जाने वाले जयराम महतो के घर पहुंची पुलिस
Also Read: पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता किया बालू से लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त