साहिबगंज के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने वन टाइम सेटलमेंट योजना का लाभ उठाया
साहिबगंज: बिजली विभाग (Electricity Department) द्वारा संचालित वन टाइम सेटलमेंट योजना (OTS) से पिछले छह महीने में करीब 1258 उपभोक्ताओं ने लाभ लिया है। शनिवार को OTS योजना की समाप्ति तिथि थी। इसलिए इस आंकड़े में कुछ अतिरिक्त वृद्धि की उम्मीद है। बिजली विभाग को इस योजना से दो करोड़ 16 लाख 13 हजार 840 रुपए के बकाया बिजली बिल के बदले एक करोड़ 62 लाख 60 हजार रुपए मिले।
बरहड़वा के बिजली उपभोक्ताओं ने इस योजना से सबसे अधिक लाभ उठाया। यहां के 793 लोगों ने एकमुश्त बकाया जमा कर अपना बिल सेटल कराया। इससे राजमहल के 219 और साहिबगंज के 246 ग्राहक लाभान्वित हुए। इस योजना के तहत एकमुश्त बकाया बिल जमा करने पर ब्याज माफ होगा।
राजमहल सर्किल में 40 लाख चार हजार रुपये के बकाया के खिलाफ 29 लाख 37 हजार 219 रुपये, बरहड़वा में एक करोड़ 39 लाख 93 हजार रुपये के बकाया के खिलाफ एक करोड़ आठ लाख 73 हजार रुपये तथा साहिबगंज में 49 लाख आठ हजार रुपये के बकाया के खिलाफ 35 लाख 48 हजार रुपये विभाग को मिले।