Hazaribagh News: हजारीबाग में छाया हुआ है जल संकट का कहर
Hazaribagh: हज़ारीबाग़ जिले में पीने के पानी की कमी है। गांवों में नदियां और तालाब सूखने लगे हैं। फव्वारों ने कभी पानी उगलना कम कर दिया है तो कभी एकदम बंद कर दिया है। कुओं का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है। कई इलाकों में लोग रात भर जागकर कुओं में पानी का स्तर बढ़ने का इंतजार करते हैं। जब कुओं में कुछ पानी जमा हो जाता है तो वे उसे बाल्टियों से भर देते हैं। अब वे रात में दूसरों के कुओं से पीने का पानी चुराने लगे हैं। पानी को चोरी से बचाने के लिए लोगों ने अब कुएँ बनवा लिये हैं।
झारखंड सरकार ने ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर में नल का जल योजना शुरू की है। हालांकि, हजारीबाग के सभी प्रखंडों में यह योजना ठेके पर चली गयी है। मूल ठेकेदारों ने यह काम छोटे ठेकेदारों को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर दे दिया है। ठेकेदारों को काम सौंप अधिकारी जरूर वातानुकूलित दफ्तरों में आराम फरमा रहे हैं। कितना काम हुआ और काम की प्रगति सब कुछ कागज पर ही रहता है। अधिकारी धरातल पर योजना की मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं। अधिकारी ठेकेदार द्वारा दी गई रिपोर्ट पर भरोसा कर फाइलों को आगे बढ़ाते हैं और प्रगति रिपोर्ट शासन को भेजते हैं।
Also Read: ढुल्लू महतो के जीतने के बाद जाने सबसे पहले कौन सा करेंगे काम- सुने बाबूलाल मरांडी के जुबानी
Also Read: अपने बाप से पैसे मांगने के लिए युवक ने रचा अपने अपहरण का झूठा साजिश