Trending

Whatsapp: अब आप Whatsapp पर कर सकते हैं बोलकर मैसेज, जानें क्या है प्रक्रिया

whatsapp: Whatsapp के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने whatsapp पर एक नया अपडेट लाते हुए लोगों के काम को और भी आसान कर दिया है । यह अपडेट आए अधिक समय नहीं हुआ है तो अगर आपके whatsapp पर यह काम ना करें तो आप परेशान ना हों whatsapp को अपडेट करने के बाद आपके Whatsapp में यह फीचर्स काम करना शुरू हो जाएगा।

जानें आप इस अपडेट को कैसे अपने फोन में सेट कर सकते हैं

whatsapp
whatsapp

आपको इस अपडेट का फायदा लेना चाहते है तो सबसे पहले अगर आपका Whatsapp अपडेट नही तो play store से आप उसे सबसे पहले अपडेट कर लें उसके बाद आपको अपना whatapp को खोलना और खोल कर सेटिंग में जाना है सेटिंग में जानें के बाद आपको अपने Privacy वाले ऑप्शन को चूस करना है उसके बाद आपको थोड़ा नीचे आने के बाद एक (Sound Control) का एक फीचर्स देखने को मिला उस फीचर्स पर क्लिक करने के बाद Whataap आपको अपनी भाषा में कुछ उसे कमांड देने के लिए कहेगा उस प्रक्रिया के बाद।

आपको एक जगह Allow करने का ऑप्शन दिया जायेगा उसके बाद आप अपने मेटा Whatsapp को बोल कर किसी को भी मैसेज या किसी के नंबर पर फोन भी लग सकते हों और इसकी एक अच्छी बात यह है की यह सिर्फ आपकी आवाज पर ही काम करता है और अगर कोई और इस फीचर्स का use आपकी आवाज़ में आपके फोन में करेंगे तो आपका Whatsaap लॉक होजाएगा और कोई उसके अंदर रखे किसी भी चीज को पढ़ नही सकेगा और नाही किसी की तस्वीर देख पाएगा।

whatsapp Privacy
whatsapp Privacy

Also read: कोडरमा में माले पार्टी के विनोद सिंह का पलड़ा दिख रहा है भारी,आज हुआ डोमचांच पारखंड का दौरा

ये फीचर्स नहीं आ रहा है तो क्या करें

अगर आपके Whatsapp पर ये फीचर्स नहीं आ रहा है तो चिंतित नहीं होए और एक बार अपने whataap को अपडेट करे और फिर देखें अगर फिर भी नही आ रहा है तो आपके फोन के Whatsaap पर इस फीचर्स को जोड़ा नही गया है लेकिन बहुत जल्द ये फीचर्स भारत के सभी Whatsapp पर देखने को मिलेगा और सभी इस फीचर्स का मजा ले पाएंगे।

Also read: जाने ’25 अप्रैल 2024′ कल का मौसम कैसा रहेगा? (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button