Bokaro News: एक ही दिन में 786 गांवों की महिलाओं ने वोटिंग को लेकर की मीटिंग
Bokaro: 25 मई वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। जिले के 796 गांवों में स्वयं सहायता समूह की दीदीओं ने लिया वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम में हिस्सा। जिले के 1560 स्कूलों में हुआ वोटिंग पर पीटीएम का आयोजन, अभिभावकों ने मतदान करने का लिया प्रतिज्ञा।
छूटे हुए मतदाताओं को फार्म 06 भरने को किया गया जागरूक, मौके पर बीएलओ द्वारा फार्म छह का किया गया वितरण। मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं कोई मतदाता छूटे नहीं के लक्ष्य पर जिला प्रशासन (स्वीप कोषांग) बोकारो कर रहा कार्य। एक साथ कुल 2,43,732 लोगों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने/मतदान करने को लेकर की चर्चा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन (स्वीप कोषांग) द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के 796 गांवों में 14,700 समूह से जुड़े लगभग 1,51,732 स्वयं सहायता समूह की दीदीओं ने वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
वहीं, जिले के 1560 विद्यालयों में भी वोटिंग पर पीटीएम (पैरेंट्स-टीचर मीटिंग) का आयोजन किया गया। जहां विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लगभग 92,000 अभिभावकों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।
Also read: हमारी संस्कृति हमारी पहचान अभियान के तहत कई स्कूलों में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
एक ही साथ मतदाता जागरूकता को लेकर इस तरह के व्यापक आयोजन के पीछे का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगामी 25 मई को होने वाले मतदान दिवस के प्रति जागरूक करना है। साथ ही छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ना है। ताकि चुनाव का पर्व,देश का गर्व में कोई भी अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहें।
जिला प्रशासन कोई मतदाता छूटे नहीं को लक्ष्य बनाकर काम कर रही है। वोटिंग पर मीटिंग एवं वोटिंग पर पीटीएम में शामिल सभी प्रतिभागियों ने आगामी 25 मई 2024 मतदान दिवस को… वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है… के नारे को एक सुर में बुलंद किया।
Also read: NTPC परियोजना परिसर में लगी भीषण आग जल चुकी है लाखों के सामान
Also read: जंगल में शौच करने गए युवक पर पुलिस ने गोली चलाकर ली जान, जाने क्या है पूरा मामला ?