Bokaro News: हमारी संस्कृति हमारी पहचान अभियान के तहत कई स्कूलों में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
Bokaro: डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में पाठय सहगामी क्रिया कलाप के अन्तर्गत कक्षा एल के जी एवं यूकेजी के विद्यार्थियों के लिए “अभिवादन हमारी संस्कृति हमारी पहचान” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हंसराज सदन से, विवेकानंद सदन से, दयानंद सदन से और श्रद्धानंद सदन से सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत डी ए गान एवं गायत्री मंत्र से हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन दास ने कहा कि इस तरह की गतिविधि के आयोजन करने का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार को विकसित करना है।
बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए इन गतिविधियों का आयोजन करना अति आवश्यक है इसके द्वारा बच्चों के मानसिक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक कौशल का विकास तो होगा ही साथ ही वे सामाजिक व्यवहार को भी सीखने में सक्षम होंगे।इस अवसर पर प्राचार्य ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका भावना घले, आराधना ने पूरा सहयोग किया।
Also read: NTPC परियोजना परिसर में लगी भीषण आग जल चुकी है लाखों के सामान
Also read: जंगल में शौच करने गए युवक पर पुलिस ने गोली चलाकर ली जान, जाने क्या है पूरा मामला ?