Bokaro News: रामनवमी को लेकर बोकारो चास में बदला गया ट्रैफिक रूट, जाने किस रूट पर नहीं मिलेगी ट्रैफिक
Bokaro: रामनवमी 2024 को लेकर बदली रहेगी चास की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री यह आदेश दिनांक 17 अप्रैल 2024 के लिए प्रभावी होगा। बोकारो शहरी क्षेत्रों में रामनवमी पर्व को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। नयामोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर-12 मोड़ से होते हुए पुलिस लाईन से होते हुए उकरीद मोड़ जायेगी।
रामनवमी पर्व 2024 के दिन चास में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को अप० 02.00 बजे से अप० 10.00 बजे तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है, जिसमे कई रूटों पर वाहनों के परिचालन में पाबंदी लागू की जाएगी।
ज्ञातव्य हो कि रामनवमी का पर्व इस वर्ष दिनांक 17 अप्रैल 2024 को मनाया जायेगा। उक्त अवसर पर जुलूस निकाले जाने की परम्परा है, जिसमें काफी संख्या में भीड़ होने की संभावना रहती है। उक्त परिप्रेक्ष्य में दिनांक 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी पर्व के दौरान समय अप० 02.00 बजे से अप० 10.00 बजे तक यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर निम्न व्यवस्था की जाती है।
Also read: आज बोकारो के सेक्टर 06 के मंदिर में स्थापित किया गया प्रभु श्री राम की मूर्ति
1. पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आनेवाली भारी वाहन को जरीडीह टोल के पास रोकी जायेगी।
2. पुरूलिया की ओर से आई०टी०आई० मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन को पिण्ड्राजोरा चेक पोस्ट एवं आई०टी०आई० मोड़ पर रोकी जायेगी।
3. चन्दनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन को भवानीपुर साईड के पास रोकी जायेगी।
4. धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन को तेलमच्चो टोल के पास रोकी जायेगी।
5. इलेक्ट्रोस्टील की ओर से आनेवाली भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोकी जायेगी।
6. बालीडीह की तरफ से उकरीद मोड़ की ओर आने वाली चार पहिया / तीन पहिया वाहन का परिचालन बांयी तरफ वर्जित रहेगा। सभी चार पहिया/तीन पहिया वाहन का परिचालन स्टेशन मोड़ से उकरीद मोड़ तक दाहिने तरफ से होगा।
7. नयामोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर-12 मोड़ से होते हुए पुलिस लाईन से होते हुए उकरीद मोड़ जायेंगे।
Also read: 18 दिन की ट्रेनिंग के साथ दी जाएगी 8 हजार रूपए साथ ही मिलेगी नौकरी, यहां से करे आवेदन