Bokaro News: अब बोकारो के सेक्टर 05 में भी गूंजेगा हनुमान चालीसा का पाठ
Bokaro: स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती के सानिध्य में चिन्मय मिशन-बोकारो में गूंजेगा हनुमान चालीसा। 23 अप्रैल को शाम 06 से 08 बजे के बीच चिन्मय मिशन-सेक्टर 05 डी के प्रांगण में होगा पूजा और पाठ का आयोजन। जनवृत 5 स्थित चिन्मय मिशन बोकारो की ओर से हर साल हो रहा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन। बोकारो सहित देश भर में 23 अप्रैल को भगवान हनुमान की जयंती को लेकर आयोजन की तैयारी चल रही है।
इसी कड़ी में चिन्मय मिशन की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती के सानिध्य में 23 अप्रैल को शाम 06 से 08 बजे के बीच बोकारो में श्री हनुमान जयंती महोत्सव धुमधाम से मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर चिन्मय मिशन की आवासीय आचार्या परमपूज्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती पवनपुत्र हनुमान लला की पूजा अर्चना करेंगी।
आचार्य स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती
तत्पश्चात स्वामिनी जी के मार्गदर्शन में सभी श्रद्धालु के द्वारा 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। साथ ही श्रीराम भक्त हनुमानजी के 108 नामों का उच्चारण भी किया जाएगा। कहा जाता है कि हनुमान जी की साधना-आराधना का अर्थ है प्रभु श्रीराम की भी आराधना। हनुमानजी की आराधना से, बल, बुद्धि, विद्या और विनम्रता बढ़ती है । आप सभीसे अनुरोध है कि इस अनुष्ठान में आप सपरिवार और सबान्धव उपस्थित हो कर हमे कृतार्थ करें। जानकारी देते समय चिन्मय मिशन का अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव हरिहर राउत, कोषाध्यक्ष नरेंद्र, के साथ साथ चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, उपप्राचार्य नरमेंद्र कुमार आदि अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
Also Read: आज की 15 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also Read: 18 दिन की ट्रेनिंग के साथ दी जाएगी 8 हजार रूपए साथ ही मिलेगी नौकरी, यहां से करे आवेदन