Bokaro News: युवाओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है मतदान अभियान
लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर सभी बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बियाडा क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न कंपनियों के कर्मियों/श्रमिकों एवं उनके परिजनों द्वारा भी मताधिकार का इस्तेमाल किया जाए।
इसे सुनिश्चित करने को लेकर वोटर एवरनेश फोरम (VAAF) की बैठक की गई। जिसमें बियाडा क्षेत्र में संचालित सभी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने किया। मौके पर कोषांग के प्रभारी/सहयोगी पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, शक्ति कुमार, हेमलता बुन, प्रियंका कुमार, अविनाश कुमार, प्रकाश रंजन आदि उपस्थित थे।
मतदान अभियान पर जोरो-शोरो से किया जा रहा है कार्य
अपने संबोधन में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने विस्तार से सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को लोकतंत्र में मतदान करने का महत्व के संबंध में बताया। कहा कि जिला प्रशासन ने कोई मतदाता छूटे नहीं इसे सुनिश्चित करने एवं मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
इसमें आप सबों की भूमिका अहम है। उन्होंने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को अपने यहां वोटर एवरनेश फोरम (मतदाता जागरूकता फोरम) गठित करने एवं मतदाता जागरूकता को नियमित कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।फोरम के लिए एक नोडल पदाधिकारी नामित कर उसके नाम एवं संपर्क नंबर से कार्यालय को अविलंब अवगत कराने को कहा। इस बाबत एक प्रपत्र भी सभी को उपलब्ध कराया गया।
Also read: आज की 08 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
मौके पर उनके यहां कार्यरत अधिकारियों/कर्मियों/श्रमिकों एवं उनके परिजनों आदि छूटे हुए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कैसे हो* इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें फार्म 06 भरने एवं वोटर हेल्प लाइन एप के संबंध में जानकारी दी गई। उपस्थित सभी को वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कराया गया। साथ ही, सभी को मौके पर मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया। उन्हें स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने को कहा गया।
Also read: DIO और DC ने मिलकर किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण