Weather Updates: मौसम विभाग ने दिया कई जिलों में भारी लू चलने का अलर्ट
Weather Updates: रांची के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है की आने वाले कुछ दिनों तक रांची सहित झारखंड के कई जिलों में भारी लू चल सकती है। जानकारी में विभाग ने बताय है की अप्रैल के 7 तारिक से रांची सहित कई जिलों में भारी लू चल सकती है। इस घटना को देते हुए विभाग के अधिकारी ने लोगो को बिना काम के दोपहर के वक़्त घर से बहार नहीं निकलने की अपील की है।
लू इ बचने के लिए विभाग के आधिकारियों ने कई नुस्के भी बताय है जिसमे पानी अधिक पीना,बिना किसी काम के घर से बहार नहीं निकलने के लिए कहा है। और हलके कपड़े जैसे सुत्ती के कपडे पहनने के लिए कहा है।
जानवरों को लू से बचने के लिए भी नुस्खा बताया है
पालतू जानवरो को कभी किसी पार्क या मॉल के पार्किंग गाड़ी के अंदर पालतू जानवरों को ना चोड़े और उन्हें भी कही बहार धुप में न लके घूमे। किसी प्रकार की खराबी देखने पर अपने डॉक्टर इ उसे जरूर जाँच करवाए। जानवरों को किन्ही गरम पदार्थ का सेवन न करवाए जिससे उनका पेट गरम हो और वह लू का शिकार हो जाये। इसलिए जानवरो को खाने और पिने में चावल का पानी और ठन्डे पानी का उपयोग करे।