Giridih News: शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर हुआ महायज्ञ का आयोजन साथ ही निकाली गई भव्य कलश यात्रा
Giridih: बगोदर में 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ सोमवार को शुरू हुआ. शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर बगोदर स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया।
501 महिलाएं व युवतियां कलश लेकर यज्ञ स्थल से चलकर कंदुटोला जमुनिया नदी के छठ घाट पहुंची और कलश में जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची. यहां धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। फिर महायज्ञ प्रारंभ हुआ. महायज्ञ को लेकर बगोदर बाजार में श्रद्धा का माहौल है. यज्ञ स्थल सुन्दर तरीके से सजाया गया है. बगोदर बाजार में रोशनी की व्यवस्था खास कर की गई है।
शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर हुआ महायज्ञ का आयोजन साथ ही निकाली गई भव्य कलश यात्रा
गायत्री परिवार बगोदर के प्रखंड संयोजक संजय विभूति ने बताया कि महायज्ञ एक से चार अप्रैल तक चलेगा. इस बीच 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक तीन दिनों तक प्रतिदिन शाम 7 बजे संगीत और प्रवचन का कार्यक्रम होगा. 3 अप्रैल को दीपक महायज्ञ होगा. महायज्ञ का अंतिम दिन 4 अप्रैल को हवन व अन्य धार्मिक उत्सव के साथ समापन होगा. 23 मार्च को महायज्ञ के लिए भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज समेत गायत्री परिवार के उप जोन समन्वयक बोकारो लखन प्रजापति, जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, प्रखंड समन्वयक संजय कुमार विभूति, नवीन जैन, दशरथ साहू, राम कुमार प्रसाद थे. संजय चौरसिया, अशोक चौरसिया, हीरा लाल प्रसाद, किशोरी मंडल, जिच्छू साव, सुरेश बरन ये सभी कलश यात्रा में शामिल हुए।
Also read : आज की 01 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : एक सप्ताह से लापता बच्ची का शव घर के सामने कुएं में मिला, पुलिस जांच में जुटी