Ranchi News: मेडिकल कॉलेज की चोरी के अपराध में एक सांसद के खिलाफ हुआ केस, जाने कौन है वो सांसद ?
Ranchi: जानकारी के अनुसार झारखंड के देवघर जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज को अवैध तरीके से लूटने के आरोप में बीजेपी से गोड्डा सांसद चुने गए निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी के खिलाफ FIR फाइल की गई है।
यह बात जब जानता के सामने आई तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पुलिसकर्मी को चुनौती देते हुए कहा की अगर में खिलाफ कोई भी फ्रॉड की बात का साबुत मिलेगा और वह साबित हो जायेगा तब यह राजनीती छोड़ दूंगा।
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
झारखंड के देवघर के निवासी शिव दत्त शर्मा नाम का एक युवक ने देवघर पुलिस ठाणे में यह FIR दर्ज करवाता है की बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पति ने मिलाकर बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट बनाकर एक मेडिकल कॉलेज को हड़प लिया और किसी को खबर तक नहीं होने दी है।दत्त शर्मा का कहना है की मेडिकल कॉलेज के निर्माण के नाम पर निशिकांत दुबे ने 95 करोड़ रुपय का घोटाल किया है।
दत्त शर्मा ने आरोप लगते हुए कहा की निशिकांत दुबे ने मेरे से 20 लाख रुपय कैश लिए थे और वादा किया था उन्हें खराब समय से बहार निकलने में सहयता करने के एक मित्र का चयन करेंगे।
Also read: आज की 31 मार्च 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
लेकिन किया उसका विपरीत उन्होंने कुछ ही महीनों में नीलामी में शामिल कर दिया जिसके जरिये सरे रस्ते खली हो गए और सिर्फ बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट ही बचा जिसके जरिये निशिकांत दुबे अस्पताल को बनवाया गया है।
देवघर थाना के प्रभारी ने बतया की दत्त शर्मा ने बीजेपी सांसद और उनकी पत्नी समेत कई और लोगों खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।प्रभारी ने ये भी कहा की इस केस केस को गंभीरता से लेकर इसकी जाँच की जाएगी।
Also read: राजधानी समेत कई जिलों में बदला मौसम का अंदाज, कई जिलों में हो सकती है भारी वर्षा