Weather Updates: मौसम में बदलाव के कारण बढ़ रही बीमारियां, विभाग ने किया अलर्ट
Weather Updates: होली से पहले हुई झारखंड की राजधानी समेत कई अलग-अलग जिलों में बारिश जिससे मौसम का बदलाव और लोगों की तबियत खराब होने लग गई है। मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने कई राज्य में भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है. की आने वाले 2 दिनों तक बारिश नहीं रुकने वाली है। और 2 दिन के बाद बारिश रुक सकती है और सूर्योदय देखने को मिला सकता है।
सुबह से हो सकती है जोरो की बारिश
विभाग का इस बारी कहना है की अभी आने वाले दो दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। और बिच-बिच में कभी कभी दूप भी निकल सकती है। इस बारिश में जोरदार आंधी तूफ़ान बिजली कड़कना जैसी घटना भी आने की संभवाना जताई जा रही है।
जाने कहा-कहा हो रही है अभी बारिश
रामगढ़ में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश करीब 40 मिलीमीटर हुई है। रांची में 37 मिलीमीटर, लोहरदगा में 20 मिलीमीटर, मांडू में 19 मिलीमीटर और लोहरदगा में करीब 16 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड में 22 मार्च तक बंगाल की खाड़ी में बनाए गए सिस्टम का असर देखा जाएगा। इससे बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बारिश अभी भी जारी रहने की उम्मीद है।
Also read: पुलिस के जवानों ने अवैध रूप से उगाये गए अफीम की खेती को किया नष्ट