Ranchi News: झारखण्ड में लगातार बढ़ रहे है साइबर क्राइम, रांची से एक और नया मामला आया सामने
Ranchi: झारखण्ड में साइबर क्राइम का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार एक से बढ़कर एक साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे है। इसी तरह रांची से एक और साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। CID द्वारा साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने रांची में अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर के नाम पर चल रहे एक ठगी के नेटवर्क पर बड़ा जोरदार प्रहार किया है. इस अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का मकसद देश-विदेश के लोगों से इंटेलिजेंस एजेंसी के नाम पर ठगी कर रहे थे।
CID ने मारा छापा
Also Read: होली नजदीक आते ही तिलैया के दुकानों में सजे रंग, पिचकारी, कपडे वा गुलाल ‘तैयारी जोरो-शोरो पर’
CID और आई4सी ने रेडसीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच को शिकायत दी कि विदेशी नागरिकों को रांची के किशोरगंज चौक स्थित एक कार्यालय से फोन कर इंटेलिजेंस एजेंसी के नाम पर डरा-धमकाकर धन ठगी की जा रही है। CID की एक टीम के द्वारा सोमवार की देर रात को रांची के किशोरगंज स्थित बीएम हाइट में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर में छापेमारी की।
CID डीजी अनुराग गुप्ता द्वारा यह बताया कि जांच में एकरामुल अंसारी और रविकांत नामक दो लोगों ने रिकी कंसलटेंसी सर्विसेज, जीजी इन्फोटेक और आरोग्य ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में फर्जी कॉल सेंटर इंटरनेट कॉलिंग सॉफ्टवेयर से कॉल करते हैं थे जिसमें उन्हें बताया जाता कि वह एक आईटी एजेंसी से बात कर रहे हैं। यह गिरोह ईमेल रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन का प्रयोग कर बाहर के लोगों से ठगी कर रहे थे।
Also Read: मैथन थाने के नजदीक NH 2 पर पम्मी नामक बस में अचानक लगी भयंकर आग, बस हुई जल के राख