Ranchi News: पुलिस अब अपना काम छोड़ कर रहे है इश्क़बाज़ी ‘जाने क्या है पूरी खबर’
Ranchi: पुलिस ने अब अपना काम छोड़ कर रही है इश्क़बाज़ी। चुनाव को देखते हुए कई बड़े-छोटे पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है। राजधान में भी मौजूद कई पुलिस का ट्रांसफर हुआ है।
झारखंड की राजधानी के कई पुलिस अधिकारी काम छोड़ कर इश्क़बाज़ी और सायरी करने काम का सुरु किया है जिससे कानून पर बुरा असर पड़ रहा है। इस मामले के सामने आने पर अधिकारियों पर क़ानूनी करवाई की गई है लेकिन यहां पर सोचने वाली बात है की सारे पुलिस वाले सायर और इश्कबाज़ बनेगे तो चोरो-डकैतों और आरोपियों को कौन पड़ेगा।
पुरे राज्य में सबसे अधिक अपराध अभी राजधानी में देखने को मिल रही है और पुलिस वाले अपना काम छोड़ सायरी कर रहे है।पुलिस के बड़े अधिकारिओं ने बोलै है की थाने में आने की अवयस्कता नहीं लेकिन फिर भी जनता को कई अपराध का सामना करना पड़ रहा है। थाने के कर्मचारी वहा ग़ालिब और सायर बने है और राजधानी की महिला अपराध के चलते आत्महत्या तक का फैसला कर ले रही है।
थाना के तत्कालीन थानेदार इश्कबाज बने घूम रहे है
ट्रांसफर होकर आये अधिकारी रामाकांत ओझा को नगर सुखदेव का इंस्पेक्टर बनाया गे था ले इंस्पेक्टर साहेब छ: दिनों में ही अपना काम भूल कर इश्कबाज़ी करने लगे है। पिछले महीने एक युवती ने इंपेक्टर पर आरोप लगते हुए कहती है की इंस्पेक्टर ने उसे अकेले कमरे में बुला कर उसे टोच्चर किया और केस भी नहीं लिखा और उलटा मुझे ही झूठे अपराध में जेल में डालने की धामी देने लगे इस बात को सहने की सकती न होने कारण महिला ने अपनी जान देने के लिए फंदे पर लटकने जा रही थी।
सदर में जिस पुलिस इंस्पेक्टर को नियुक्त किया गया है वो निकले गालीबाज
पिछले महीने में जमीन की लड़ाई के बिच इंस्पेक्टर गाली देते हुए दिखे जिसका वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। इस बात को विधानसभा के सदन में भी बोला गया था। ये सब होने के बाद SSP ने इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
धुर्वा थानेदार के व्यवहार से असंतोष व्यक्त करते हुए निलंबित करने की मांग की है
धुर्वा थानेदार के व्यवहार से असंतोष व्यक्त करते हुए निलंबित करने की मांग की है। इलाके में रहने वाले लोगों ने थानेदार को निलबित किया है।थानेदार की मिलीभगत से ठेकेदारों से अधिक रकम वसूलने और थाने में जाने के बाद रंगबाजी करने का आरोप लगाया गया है।
Also read: DSP ने अधिकारियों के साथ मिलकर ड्रग्स, गांजा और अन्य नशा के तस्करों के अड्डे पर मारा छापा