Hazaribagh News: होली के दौरान बाजारों में बिक्री हुई कम, जाने क्या है पूरा मामला ?
Hazaribagh:- धीरे-धीरे उमंगो का त्योहार होली का बाजार सजने लगा है। पिचकारी, जो बच्चों की खास पसंद है, भी बिकने लगी है।
धीरे-धीरे उमंगो का त्योहार होली का बाजार सजने लगा है। पिचकारी, जो बच्चों की खास पसंद है, भी बिकने लगी है। हाल ही में चाइनीज सामान पर बाजार का भरोसा घट गया है। चाइनीज पिचकारी पहले सबसे लोकप्रिय थी। कम दाम होने से इसकी बिक्री बढ़ी। गुणवत्ता की कमी से होली के पिचकारी पहले ही खराब होने लगे।
ऐसे में अपने देश की पिचकारी जनता अब बहुत खुश हैं। लोगों की सोच में भी बदलाव आने से लोग भारतीय उत्पादों को चाइनीज उत्पादों से अधिक खरीदने पर जोर दे रहे हैं। चाइनीज पिचकारी का मूल्य दस रुपये से दो सौ रुपये तक है। यह दाम भी कमोवेश के देश की पिचकारी से बहुत करीब है। इसी रेंज में इन पिचकारियों को भी खरीद सकते हैं। दुकानदार भी अपने देश की पिचकारी को चाइनीज पिचकारी की जगह बेचने पर जोर दे रहे हैं।
इसकी वजह यह है कि दुकानदार अपने देश में बनाई गई पिचकारी को खराब होने की शिकायत करते हैं, जबकि चाइनीज पिचकारी की शिकायत सुनकर दुकानदार भी परेशान हो जाते हैं। अभी पिचकारी बाजार पूरी तरह से सजा नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव की थीम अभी बाजार में नहीं बिक रही है।
पिचकारी बेचने वाले दुकानदार राहुल कुमार का कहना है कि अभी कितने पिचकारी बेचे जाएंगे, यह कहना मुश्किल है। लेकिन उन्होंने सोचा कि इस बार होली पर पिचकारी की बिक्री ठीक ठाक होगी। कहा कि चाइनीज पिचकारी भी आ गई है। इसकी मांग पहले की तरह नहीं हो रही है। देशी पिचकारी अब लोकप्रिय हो गई है। देश में निर्मित पिचकारी अच्छी है।
Also Read: अब बैंकों में भी दिनदहाड़े हो रही है लोगों से ठगी, पैसा रखना हुवा मुश्किल