Gumla News: बिना पेपर के चला रहा था ट्रक पकड़े जाने पर कटा 4 लाख का चालान
Gumla: जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार ने अचानक FCI गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान, उन्होंने खाद्यान्न परिवहन करने वाले कई वाहनों की जाँच की। जिसमें 3 वाहनों के अलावा सभी वाहनों के कागजात में त्रुटी पाई गई थीं। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि एक वाहन का फिटनेश फेल था, जबकि दूसरे का परमिट फेल था। किसी व्यक्ति का बीमा फेल हुआ, तो किसी व्यक्ति का प्रदूषण संबंधित प्रमाणपत्र फेल हुआ। DTO ने लापरवाही के मामले में नौ वाहनों पर लगभग 4 लाख रुपये का चालान काटा है।
DTO की इस छापेमारी ने अवैध वाहन चला रहे चालकों और परिवहन अभिकर्ताओं को परेशान कर दिया है। DTO ने बताया कि एक पत्र जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि ऐसे वाहनों से खाद्यान्न की ढुलाई नहीं की जाएगी। इन वाहनों को भी ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। क्योंकि इन वाहनों से अप्रिय घटनाएँ हो सकती हैं ऐसे में उन्होनें उपरोक्त सभी वाहनों के फाईन को भरते हुए सभी त्रुटियों को तुरंत सुधारने के बाद वाहन को खाद्यान परिवहन कार्य में लगाने का निर्देश दिया है।
Also read: झारखंड सरकार ग्रामीणों की बिजली बिल माफ करने पर कर रही विचार ‘जाने क्या है पूरा मामला’