Bokaro News: रात का फायदा उठाकर ड्रिल मशीन से लोहे की हुई कटाई के बाद चोरी करने की हुई कोशिस
Bokaro: सीआईएसएफ ने बोलेरो को बुधवार मध्य रात्रि के बाद सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के 3 नंबर खदान के पास अवैध लोहा लदाई करते हुए गिरफ्तार किया। लेकिन चालक और लोहा चोर भाग गए। सीआईएसएफ ने गुरुवार को बेरमो थाना को अवैध लोहा लदे बोलेरो को सौंप दिया।
ज्ञात होता है कि बोलेरो संख्या जेएच09एवाई-9430 पर सीसीएल के 3 नंबर खदान के पास अवैध लोहा लादा जा रहा था। सीआईएसएफ ने पेट्रोलिंग के दौरान इसे कुछ दूर से देखा।
Also read : चुनाव को करीब आता देख DC ने BDO के साथ की बैठक ‘जाने क्या है पूरा मामला’
सीआईएसएफ के जवान वहां पहुंचने तक धंधेबाज गाड़ी सहित सब कुछ छोड़ कर भाग गए। फिर कंपनी कमांडर अजय कुमार सिंह आए और जांच की।
बताया जाता है कि ठीकेदार ने कुछ दिन पहले सीसीएल के ऑक्शन के माध्यम से ड्रिल मशीन के कुछ भागों को काट कर ले गया था। सुनील डीजे साउंड टेन्ट एंड लाइट भलमारा नावाडीह का बोर्ड जब्त बोलेरो पर लगा हुआ है। सुनील सिंह नामक व्यक्ति को बोलेरो पर लिखा मोबाइल नंबर और बोलेरो का नंबर भी बताया जाता है।
Also read : बंद सेंट्रल जेल में बाबा परिहस्त की तबियत बिगड़ने से हुई मौत