Koderma News: लम्बे समय से ट्रैन ठहराव को कोडरमा से आज अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
Koderma: कोडरमा में सियालदह-नई दिल्ली-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार रात कोडरमा में ठहराव हो गया है। सियालदह से निकली यह ट्रेन रात 9:45 में कोडरमा पहुंची। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।
कोडरमा में रुकने वाली दुरंतो एक्सप्रेस यह ट्रेन पहली है। इस ट्रेन का कोडरमा स्टेशन पर आगमन होने से लोग प्रसन्न हुए हैं। यह ट्रेन अप और डाउन में सप्ताह में चार दिन चलेगी। 12259 अप ट्रेन सियालदह से बीकानेर जाती है जो की रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को कोडरमा स्टेशन पर रुकेगी. 12260 डाउन ट्रेन बीकानेर से सियालदह जाती है जो की सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोडरमा स्टेशन पर रुकेगी।
हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
दुरंतो एक्सप्रेस के स्थापित होने से कोडरमा के लोगों को बंगाल, राजस्थान और दिल्ली तक जाने में काफी सुविधा होगी। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मौके पर कहा कि कोडरमा के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। दुरंतो एक्सप्रेस पहली बार कोडरमा में पहुँचा है। रेल मंत्रालय ने वर्षों की मांग पूरी की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्रालय को इसके लिए धन्यवाद दिया है।
Also Read: मात्र 1 दिन के अंदर हत्याकांड का गिरिडीह पुलिस ने किया खुलासा, जाने पूरी खबर ?